उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

लुटरों को तलाशने में नाकाम बंथरा पुलिस को अब चोरों ने दी खुली चुनौती

लतीफनगर में एक मेडिकल स्टोर व एक जनसेवा केंद्र को निशाना बनाकर उड़ाया लाखों का माल

राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा में अपराध मानो थमने का नाम नही ले रहा, अभी लूट की घटना का खुलासा पुलिस कर भी नही पाई थी कि बेखौफ चोरों ने मंगलवार रात एक मेडिकल स्टोर और एक जन सेवा केंद्र का शटर तोड़कर लाखों रुपए का सामान और हजारों की नकदी पर हांथ साफ कर दिया।

बंथरा के लतीफ नगर में बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने दूकानों शटर टूटे देखे तो इसकी जानकारी बंथरा पुलिस व दुकानों के मालिकों को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बंथरा के लतीफ नगर निवासी राजेंद्र कुमार की गांव में ही बनी – मोहान रोड पर जन सेवा केंद्र नाम से दुकान है। जहां मंगलवार रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखा कंप्यूटर सिस्टम, एक कीमती मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये की नगदी पार कर दी।

इसी तरह गांव के ही आदित्य कुमार शुक्ला की यहीं पर शुक्ला मेडिकल स्टोर नाम से दवाओं की दुकान हैI बताते हैं कि आदित्य रोज की तरह मंगलवार शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गए। बुधवार सुबह पड़ोसियों की नजर मेडिकल स्टोर के टूटे शटर पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना आदित्य को दी। सूचना पाकर पहुंचे आदित्य ने मेडिकल स्टोर में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। मेडिकल स्टोर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। साथ ही तिजोरी में रखे 35 हजार रुपये और लगभग 50 हजार रुपये कीमत का सामान गायब मिला। इसके अलावा मेडिकल स्टोर के अंदर लगा सीसी कैमरा और उसका डीवीआर भी गायब था।

आनन फानन उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। वहीं जांच पड़ताल में जन सेवा केंद्र के अंदर लगे सीसी कैमरे में चोरों की करतूत नजर आई। जिसमें शटर तोड़ कर दो चोर अंदर दाखिल होते दिखाई पड़े और अंदर पहुंचने के बाद वहां की सारी लाइट ऑफ कर दी। बाद में एक टॉर्च के सहारे सारा सामान तितर-बितर कर घटना अंजाम देते नजर आए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों का सुराग लगा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close