सामान दिखाने के बहाने गल्ला तोड़कर चोर एक लाख रूपये लेकर हुए फरार
महमूदाबाद/सीतापुर। सदरपुर कस्बे में ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने दुकान पर बैठी बालिका को सामान दिखाने का बहाना करके गल्ला तोड़ दिया और एक लाख रुपया लेकर फरार हो गए। पूरी घटना व घटना को अंजाम देने वालों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की पुटेज की मदद से घटना को अंजाम देने वालों की तलाश कर रही है। दिन-दहाड़े हुई घटना के बाद से कस्बे में दहशत का माहौल है। सदरपुर कस्बे में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास में बिसवां-गोडैचा मार्ग पर किस्मत अली पुत्र मो. अली की अंसारी फर्टिलाइजर के नाम से सरिया सीमेंट की दुकान है। किस्मत अली के मुताबिक दोपहर एक बजे वह दुकान पर बैठे थे तभी बिना नंबर की बाइक से दो युवक आए और खिड़की आदि दिखाने की बात करने लगे।
नमाज का समय होने के कारण किस्मत अली ने अपनी 10 वर्षीया पुत्री अलीशा को दुकान पर बैठा दिया और नमाज पढ़ने चले गए। इस दौरान अलीशा से एक युवक ने दुकान के अंदर सामान दिखाने की बात कही, जिस पर वह सामान दिखाने अंदर चली गई। इस दौरान दूसरे युवक ने गल्ला को तोड़कर करीब एक लाख रुपए की नकदी निकाल ली और इशारा मिलते ही दूसरा भी बाहर आ गया और दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। अलीशा ने जब गल्ला टूटा और खाली देखा तो शोर मचाने लगी। नमाज पढ़कर वापस आए किस्मत अली ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के पुटेज कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है तथा घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवकों के चेहरे पुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं। दिन-दहाड़े हुई घटना से कस्बे में दहशत का माहौल है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अजय रावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, सीसीटीवी कैमरे के पुटेज को कब्जे में लेकर जांच और पहचान करते हुए घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है। टप्पेबाजी का केस दर्ज किया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वालों की तलाश व पहचान के लिए स्वाट और सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है।




