उत्तर प्रदेशलखनऊ

सेंध काट कर चोरों ने उड़ाई नकदी

  • जेवर समेत कीमती सामान पर किया हाथ साफ

गोंदलामऊ/सीतापुर। संदना थाना इलाके में चोरो का आतंक बदस्तूर जारी है। आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है, लेकिन संदना पुलिस पर जूं तक नही रेंगती। इलाके के महमदपुर गांव नकाबपोश मे चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के जेवर सहित नकदी पार कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी छोटू पुत्र बनवारी के यहाँ बीती रात नकाबपोश चोरो ने सेंध काटकर घर के अन्दर दाखिल हो गए।

दरवाजे का ताला तोड़कर बक्से में रखे कमर बिछुवा, पायल, पचमुखा माला, झुमकी, बेहसर, सोने की चौन, चांदी की कटोरी, बिछिया सहित अन्य कीमती सामान व 4500 रुपये नगद चोरी कर फरार हो गए। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई जब वह सोकर उठे तो देखा कि सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था। पीड़ित ने चौकी गोंदलामऊ में तहरीर देकर घटना का खुलासा करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Close