चेचक से घबराने की नहीं, साफ-सफाई रखने की जरूरत, विद्यार्थियों को वितरित की गई डेसकिट

-रोकथाम को होम्योपैथिक विभाग ने गांवों में वितरित की दवाएं
सीतापुर। जिले के लहरपुर ब्लॉक के लालपुर बाजार कस्बा और आसपास के कुछ गांवों में इन दिनों चेचक का प्रकोप फैला है। जिसको लेकर होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग की एक टीम प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को दवाओं का वितरण कर रही है। लालपुर बाजार के राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. उदय राज मौर्या ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्र के सोनारीपुर, बरेती और इटौवा आदि गांवों में एक चिकित्सीय दल भेजा गया है। इस चिकित्सीय दल ने 500 से अधिक ग्रामीणों को चेचक से बचाव की दवा दी है, साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को भी कहा है।
होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. उदय राज मौर्या ने बताया कि चेचक से किसी को डरने की जरूरत नहीं, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। यदि हल्के या तेज बुखार के साथ शरीर दर्द तथा शरीर पर दाने निकलने की शिकायत हो तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से संपर्क करें। यह लक्षण चेचक के हैं। स्वयं से कोई इलाज न करें।
उन्होंने बताया कि यदि परिवार में कोई चेचक का मरीज है तो सबसे पहले उसे एक अलग कमरे में आइसोलेट कर दें क्योंकि यह संक्रामक रोग है। साफ सफाई का उचित ध्यान दें, मरीज के खानपान में तेल, घी आदि का उपयोग ना करें। मरीज सुपाच्य भोजन दाल, चावल खिचड़ी आदि का सेवन करे। इसके अलावा मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्ति भी साफ-सफाई का ध्यान रखें और मरीज से उचित दूरी बना कर रहें।
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरन कुमारी दास ने समस्त होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह चेचक को रोकने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने सभी होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों से यह भी कहा है कि वह चेचक से बचाव की दवा को अपने चिकित्सालय पर अवश्य रखें और क्रमबद्ध तरीके से जन सामान्य के बीच में वितरित करें।
ओएनजीसी फाउंडेशन के तहत 4000 विद्यार्थियों को वितरित की गई डेसकिट
सीतापुर। ओएनजीसी फाउन्डेशन एवं सीतापुर राउन्ड टेबल 318 द्वारा सीतापुर जिले के 25 प्राथमिक स्कूलों, जिनमें फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है। उनके लगभग 4000 विद्यार्थियों को डेसकिट (जिसमें एक बोतल, स्टेशनरी किट और किताबे सम्मिलित है) वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ।
डेसकिट वितरण के दौरान राउन्ड टेबल इण्डिया ऐरिया 8 चेयरमैन आशीष सिंघानिया, सीतापुर राउन्ड टेबल 318 के चेयरमैन कुनाल आनन्द, पुनीत सर्राफ, राहुल अग्रवाल, सिद्वार्थ अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सीतापुर लेडीज सर्किल 176 की चेयरपर्सन कृतिका आनन्द, मेघा सिंघानिया, मेघा अग्रवाल, मोनिका सर्राफ एवं मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल की प्रेसिडेंट मोनिका आनन्द सभी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नृत्य की प्रस्तुति भी दी। डेसकिट पाकर विद्यार्थियों के मुख पर प्रसन्नता के भाव उभर आयें कार्यक्रम के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए राउन्ड टेबल के चेयरमैन कुनाल आनन्द ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं उपस्थित सभी गणमान्य का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।




