उत्तर प्रदेशलखनऊ

नारायणपुर गाँव में बेखौफ चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर लाखों के माल पर किया हाथ साफ

राहुल तिवारी

लखनऊ । क्षेत्र में बीते दिनों चोरियों का जो लंबा सिलसिला चला वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात चोरों ने नारायणपुर गांव के 3 घरों का ताला तोड़कर चोरी का नंगा नाच करते हुए फरार हो गए। सुबह जानकारी पाकर अपनी कार्यवाही करने के लिए पहुंची पुलिस फौरी तौर पर कागजी कार्रवाई करने के बाद वापस हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर गांव निवासी मकसूद अली पुत्र स्वर्गीय कल्लू शनिवार सुबह अपनी ससुराल उन्नाव गए हुए थे जिससे उनके घर पर ताला बंद था।

मौका पाकर चोरों ने रात को ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद अलमारी व बक्सों में रखे करीब तीन लाख रुपए के विभिन्न जेवरात व ₹4000 नगद उठा ले गए। इसके बाद भी चोरों का मन नहीं भरा तो पड़ोस के ही बराती व भुल्लन धोबी के मकान का भी ताला तोड़कर अंदर घुस गए लेकिन दुर्भाग्यवश वहां उनके मतलब का कोई सामान नहीं मिला जिससे चोर मकसूद के घर से ही लूटा हुआ माल लेकर फरार हो गए।

पड़ोसियों ने जब मकसूद के घर के दरवाजे खुले हुए देखे तो मकसूद को फोन करके जानकारी दी जिसके बाद घर लौटे मकसूद ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस हमेशा की तरह कागजी कार्रवाई कर व पीड़ित को आश्वासन देने के साथ लौट गई। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने के बजाय लगातार घटित होते रहने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, वहीं जानकारों का यह भी कहना है कि जब रात भर होने वाले खनन को पुलिस नहीं देख पाती तो चंद घंटों में होने वाली चोरी को कैसे देख सकती है।

Related Articles

Back to top button
Close