सरोजनी नगर थाने से चंद कदम दूर चोरों ने स्टूडियो से लाखों के समान और नकदी पर किया हाथ साफ
सरोजनी नगर थाने से चंद कदम दूर चोरों ने स्टूडियो से लाखों के समान और नकदी पर किया हाथ साफ
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं, शांति नगर स्थित हज हाउस के सामने थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित फोटो स्टूडियो की दुकान से बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लाखों रुपए की किमत के इलेक्ट्रॉनिक सामान व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
सरोजनीनगर के शांति नगर निवासी भुवन चंद पांडे की हज हाउस के सामने फोटो स्टूडियो की है इसी दुकान में बीत रात बेखौफ चोरों ने अन्दर रखी नीकौन डीएस एल आर डी 750 कैमरा, नीकौन डीएस एल आर डी 3200 कैमरा, नीकौन डीएस एल आर डी 40 कैमरा, गोडेकस की फ्लैश तीन काम्पेक्ट मिनी डिजिटल कैमरा वा नगदी पर हाथ साफ कर चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है।चोरी गए सामान की कुल कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पीड़ित भुवन चंद पांडे ने थाना सरोजनीनगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।


