उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन घायल, तेज रफ्तार वैन ने कार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर पलटी

घटना के बाद भागने के प्रयास में ट्रक भी पलटा
रामकोट/सीतापुर। थाना क्षेत्र में बीती देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक कार को जोरदार टक्कर मारने के बाद भागने के प्रयास में अनियंत्रित हुआ। ट्रक बीच सड़क ही पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा है। वहीं नेशनल हाईवे पर हुई घटना के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को किनारे करा कर यातायात को देर रात सुचारू रूप से चलाया गया। जानकारी के मुताबिक जनपद बरेली के गोल्डन ग्रीन पार्क निवासी सौरभ पुत्र श्री राम अपने मित्र भूपेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह के साथ बरेली से कार में सवार होकर बनारस जा रहे थे।

इसी दौरान सीतापुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर देर रात तकरीबन 1 बजे लखनऊ से आ रहे एक ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर ट्रक अनियंत्रित होकर भी सड़क पर पड़ गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से तीनों व्यक्तियों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बीच सड़क पलटी ट्रक को किनारे करा कर यातायात को दोबारा शुरू कराया। पुलिस का कहना है कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है और तहरीर मिलते ही ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर चालक की तलाश की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे के बाद काफी देर तक नेशनल हाईवे पर वाहनों को जाम का भी सामना करना पड़ा था।

तेज रफ्तार वैन ने कार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर पलटी
वैन सवार तीन की मौके पर मौत, तीन घायल
कमलापुर/सीतापुर। थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक वैन कार को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गयी। इस हादसे में ओमिनी वैन के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नेशनल हाइवे पर हुए हादसे के बाद काफी देर तक यातायात बाधित रहा है।

घटना कमलापुर थाना इलाके की है। यहां नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसे में चीख पुकार मच गयी। मिली जानकारी के मुताबिक खीरी के मैगलगंज निवासी रामसहाय काफी दिनों से लखनऊ में भर्ती थे। जहां से परिवार वाले उन्हें डिस्चार्ज कराकर लखीमपुर ओमिनी वैन से लेकर जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाइवे-24 पर एक स्कूल के पास ओमनी वैन के चालक ने ओवरटेक करने के दौरान पहले एक कार को टक्कर मारी। टक्कर के बाद चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। वाहन डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क ही पलट गया। इस हादसे में रामसहाय की पत्नी विजय कुमारी, उनके दामाद बबलू सहित वैन चालक की मौत हो गई।

घायलों में रामसहाय के दोनों बेटे नागेस्वर और प्रदीप घायल हो गए। एक अन्य भी घायल है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 4 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में भी एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जबकि 3 घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव का कहना है कि ओवरस्पीड की वजह से हादसा हुआ है। वाहन को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close