बटाईदारों ने खेत मालिक को हमलाकर किया जख्मी, रायफल छीनने का भी किया प्रयास

रेउसा/सीतापुर)। थाना रेउसा क्षेत्र में शुक्रवार को खेत देखने गए गाड़ी स्कार्पियो से पिता-पुत्र बटाईदारों द्वारा खेत मालिक को हमलाकर जख्मीकर रायफल छीनने का मामला प्रकाश में आया। वहीं पुलिस द्वारा पिता पुत्र जख्मियों का प्राथमिक उपचार मेडिकल कराने के बाद नाजुक हालत में रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार रेउसा के ग्राम मुन्नापुरवा मजरा खानपुर निवासी पुत्तन शुक्ल पुत्र बलिराम ने खेत आज के करीब आठ माह पूर्व खरीदा था। खेत गांव के ही निवासी इंद्रेश पुत्र रामकुमार लोध को बटाई दे रखा था। शुक्रवार को पुत्तन शुक्ल अपने पुत्र शिवम शुक्ल के साथ स्कार्पियो गाड़ी से देखने गए हुए थे। वहीं पुत्तन, इंद्रेश में खेत खाली छोड़ने को लेकर कुछ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि इंद्रेश द्वारा पहले से प्लानिंग योजना बद्ध तरीके से थी। प्यारेलाल, रामगुलाम, सतीश आदि लोगांे पुत्तन की रायफल छीनकर वट और धारदार बांके से लाठियों से प्रहारकर पिता पुत्र पर हमला कर दिया रायफल भी चीन ली। किसी तरह जान बचाकर रेउसा थाने में जख्मी पिता, पुत्र को लाया गया। रेउसा पुलिस द्वारा पिता पुत्र का मेडिकल कराया गया। चिकित्सकों ने पिता पुत्र की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं थाना प्रभारी मुकूल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है जांचकर कार्यवाही की जा रही है।




