उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

जो देश समाज के लिए कुछ करता हो उसे निरन्तर याद किया जाता है-अमृता सिंह’

सीतापुर। ब्रह्मलीन सेठ ब्रज किशोर टण्डन के निर्वाण दिवस के अवसर पर ट्रस्ट भवन स्टेशन रोड में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अम्रता सिंह ने उपस्थिति लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि वह लोग सदा लोगो के ह्रदय में जीवित रहते है, जो जीवित रहते समाज के प्रति अपने समर्पण भाव को परिभाषित कर देते है। ट्रस्ट कर्ता के निर्वाण दिवस पर शीत लहर के समय कम्बल वितरण भी हर वर्ष बड़ी संख्या में किया जाता है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह व इंसेक्टर कोतवाली टी.पी. सिंह भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व आगन्तुको का ट्रस्ट के अध्यक्ष शोभित टण्डन द्वारा स्वागत किया गया। ट्रस्ट के सचिव हारिस कमाल अयूबी ने स्वागत करते हुए ट्रस्ट के निरन्तर कार्यक्रमों की जानकारी दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी विमल किशोर मेहरोत्रा ने ब्रह्मलीन ब्रज किशोर टण्डन के नाम को जीवित रखने उनकी इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए,भवन निर्माण की सतत प्रक्रिया के लॉयड ट्रस्ट अध्यक्ष शोभित टण्डन व पूरी टीम को आशिर्बाद दिया। इस अवसर पर समाज के विमल किशोर मेहरोत्रा, सरिता शर्मा, सरदार चरनजीत सिघ, प्रदीप साहनी, देवभानु सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता व उमाशंकर मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता को स्मृति चिन्ह देकर ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। केमिष्ट एन्ड ड्रगिस्ट एशोशियेशन के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र वाजपेई, उमाशंकर जायसवाल, सुमित मिश्रा, सहज गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भगवती गुप्ता, कमलेश गिहारअब्दुल कयूम अंसारी व प्रकाश बलिया लखनऊ उपस्थित रहे।

ट्रस्ट सदस्य मुन्नेद्र पाल सिंह, सुशील कुमार पांडे, आशुतोष सिंह यादव, कोषाध्यक्ष रवि मेहरोत्रा कमलेंद्र टण्डन उपस्थित रहे। इस अवसर पर 200 कम्बलों का वितरण किया गया। सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर व इंस्पेक्टर कोतवाली टीपी सिंह को स्मृति चिन्ह देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया गया। शोभित टण्डन अध्यक्ष ने सभी आगुन्तको के प्रति आभार प्रकट किया गया व इस अवसर पर सेठ ब्रज किशोर के नाम से एक कमरा भी आरक्षित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रबन्धक अजय मिश्र दया ने बताया कि आप सभी का प्यार और आशिर्वाद हमेसा हमे मिलता रहे जिससे कि उनके फाउंडेशन के द्वारा आगे भी ऐसे कार्य करने की हिम्मत प्राप्त होती रहे।

Related Articles

Back to top button
Close