उत्तर प्रदेशलखनऊ

पहला व महमूदाबाद के ब्लाक प्रमुखों की किस्मत मतपेटी में बंद

उच्च न्यायालय के अग्रिम आदेश के बाद होगी मतगणना
कड़ी सुरक्षा के बीच अविश्वास पर हुआ मतदान
महमूदाबाद/सीतापुर। हाईकोर्ट के आदेश पर 29 अक्टूबर शनिवार को पहला व महमूदाबाद ब्लाकों पर ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के लिए बैठक सकुशल सम्पन्न हो गई। कड़ी सुरक्षा के बीच 11 बजे से दोनों ब्लाक मुख्यालयों पर बीडीसी पहुंचे। 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सदस्यों की बैठक हुई तथा एक बजे से चार बजे तक मतदान चला। पहला में 66 तथा महमूदाबाद में 68 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए होने वाली वोटिंग में हिस्सा लिया। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए दोनों ब्लाक मुख्यालय छावनी में तब्दील रहे। मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पहला विकास खंड के 66 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लिया। यहां कुल 95 बीडीसी सदस्य हैं। अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान सकुशल संपन्न हो गया। मतदान दोपहर एक बजे से शायं चार बजे तक चला।

सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी के रूप में एसडीएम मिश्रिख अनिल सिंह, सीओ लहरपुर, सीओ सिधौली सहित पांच थानों की पुलिस थानाध्यक्षों के नेतृत्व में मौजूद रही। पहला में ब्लाक मुख्यालय तक पहुंचने के लिए तीन बैरियर बनाए गए थे। सभी बैरियर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। महमूदाबाद ब्लाक मुख्यालय जाने के लिए भी तीन बैरियर बनाए गए थे। रामकुंड चौराहा तथा कोतवाली मार्ग पर सबसे पहला बैरियर बनाया गया था। इसके बाद ब्लाक मुख्यालय बाउंड्री के पास दूसरा बैरियर बनाया गया था। तीसरा बैरियर ब्लाक मुख्यालय के मुख्य गेट पर बनाया गया था, जहां से सघन चेकिंग व वोटरलिस्ट का आधार कार्ड से मिलान के बाद बीडीसी सदस्यों को ब्लाक मुख्यालय के अंदर भेजा जा रहा था। महमूदाबाद ब्लाक में पीठासीन अधिकारी एसडीएम बिसवां पीएल मौर्य ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए हुए मतदान में 68 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हिस्सा लिया। यहां कुल 83 बीडीसी सदस्य हैं। कानून व्यवस्था में लिए यहां एसडीएम लहरपुर अनुपम मिश्र, सीओ बिसवां, सीओ महमूदाबाद सहित पांच थानों के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई गई थी। एसडीएम महमूदाबाद मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मतदान के बाद मत पेटियों को सीलबंद करके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रेजरी ऑफिस सीतापुर भेजा जा रहा है।

पल पल की खबर लेते रहे डीएम एसपी
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गहमागहमी और संवेदनशीलता को देखते हुए सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने अधीनस्थों के साथ विकासखंड पहला का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी करीब 45 मिनट तक पहला ब्लाक में मौजूद रहे और पूरी व्यवस्था को गहनता के देखकर जरूरी निर्देश दिये। डीएम-एसपी ने ब्लाक मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा। इस दौरान एडीएम रामभरत तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह मौजूद रहीं।

सांसद-विधायक ने डाला डेरा
पूरे जिले में सपा के खाते में बची दो सीटों पर कमल खिलाने के लिये भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी। सुबह से भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गहमागहमी रही। कमान खुद सांसद राजेश वर्मा, विधायक आशा मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने संभाली। सभी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठकर अविश्वास प्रस्ताव की चल रही प्रक्रिया पर नजर बनाये रखी। इस दौरान विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, विधायक सिधौली मनीष रावत, पूर्व विधायक सुनील वर्मा सहित कार्यकारिणी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

सपा का प्रतिनिधिमण्डल भी पहुंचा
अपनी सीटों को बचाने के लिये सपा ने प्रदेश स्तर तक तैयारी की थी। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधिमण्डल सुबह महमूदाबाद पहुॅंचा। विधायक सदर बाराबंकी के धर्मराज उर्फ सुरेश यादव व विधायक जैदपुर गौरव रावत पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा व जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव ने अविश्वास प्रक्रिया और गुप्त मतदान पर नजरें बनाए रखी। मौजूदा ब्लाक प्रमुखों से वार्ता कर स्थिति को भी समझा।

थ्री लेयर सुरक्षा, पुलिस बल तैनात
अविश्वास प्रस्ताव की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी की थी। महमूदाबाद ब्लाक में थ्री लेयर बैरीकेटिंग लगाई गई थी। ब्लाक जाने वाले मार्गों पर चौपहिया और दोपहिया वाहनों का प्रवेश बंद किया गया। केवल बीडीसी सदस्यों को ही अंदर जाने की अनुमति दी। कानून व्यवस्था के लिये एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह पहला और उत्तरी राजीव दीक्षित महमूदाबाद में पूरे समय तक डटे रहे। इसके अतिरिक्त पहला में एसडीएम मिश्रिख अनिल कुमार, सीओ सिधौली यादुवेन्द्र यादव, महमूदाबाद में एसडीएम लहरपुर अनुपम मिश्र, सीओ महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद, सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप को तैनात किया गया। ब्लाक के मुख्य गेट की कमान कोतवाल रेउसा मुकुल प्रकाश ने संभाली। बीडीसी सदस्यों को चेकिंग के उपरांत ही अंदर प्रवेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close