उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

जनचौपाल लगाकर जिलाधिकारी ने गिनाई शासन की योजनाएं, छात्रावास व पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

विकास खण्ड एलिया का किया निरीक्षण
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने विकास खण्ड एलिया के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होने स्थापना में उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों की सेवापुस्तिका का अवलोकन किया तथा उनके इन्क्रीमेंट, एसीपी एवं जीपीएफ का भी अवलोकन किया। डीएम ने पीएम आवासा योजना के बारे में जानकारी ली और अधूरे आवास जल्द पूर्ण कराने के आदेश दिए। मनरेगा से संबंधित फाइलों का अवलोकन करते हुये मास्टररोल की फीडिंग एवं भुगतान की स्थिति की भी जानकारी ली। पंचायत सहायक को दिये गये मानदेय के रजिस्टर को भी चेक किया। उन्होंने हैण्डपम्प रिबोर, विद्यालय कायाकल्प आदि के रजिस्टरों में अंकित विवरण का भी अवलोकन किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सुशासन सप्ताह 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर प्रशासन गांव की ओर के तहत ग्राम पंचायत नरवाहनपुर विकास खण्ड एलिया में जनचौपाल लगायी।

जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं की जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को ब्लॉक व जिले स्तर पर न दौड़ना पड़े, इसके लिये प्रशासन स्वयं चलकर गांव तक आया है। आप लोग अपनी समस्याओं को अवगत करायें, जिससे आपकी समस्याओं का समाधान ससमय किया जा सके। इस अवसर पर सीडीओ अक्षत वर्मा, एसडीएम महोली पूनम भास्कर, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, पीडी डीआरडीए गजेन्द्र प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ मनोज कुमार, डीपीओ मनोज कुमार राव, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

छात्रावास व पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

सीतापुर।राजकीय इंटर कॉलेज के पिछड़ा वर्ग छात्रावास के जीर्णोद्धार एवम छात्रावास में ही नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन जिला अधिकारी अनुज सिंह ,सीडीओ अक्षत वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवि शंकर गिरि,एडीजी होम गार्ड राकेश कुमार,लेफ्टिनेंट खान शादाब जमीर, आशीष कश्यप भैया जी ने फीता काटकर दिव्य भव्य उद्घाटन किया इसके पश्चात राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के छात्र जो छात्रावास में निवास कर रह रहे है उन विद्यार्थियों के कक्ष में जाकर के जिला अधिकारी एवं सीडीओ अक्षत वर्मा ने रहने खाने और पढ़ने की विशेष व्यवस्थाओं के बारे में विद्यार्थियों से संवाद किया।

जिला अधिकारी महोदय ने छात्रावास में रह रहे बच्चों से एक विशेष प्रॉमिस कराया कि आप पढ़ने के पश्चात जब अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे उसके पश्चात को इस छात्रावास में आना है और यहां पर विभिन्न व्यवस्थाओं को देखना है और अपनी सामर्थ्य के अनुसार छात्रावास के नवीनीकरण के लिए कुछ करना है क्यों यह धरोहर आपके पीछे आने वाले छोटे भाइयों की है उसे संवारने की जिम्मेवारी हम सब की होनी चाहिए सीडीओ अक्षत वर्मा ने सभी विद्यार्थियों से परिचय किया और उनके लक्ष्य के बारे में चर्चा संवाद किया एवं बच्चों को कंपटीशन संबंधित सभी पुस्तकों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और पुस्तकालय में 100 पुस्तके देने का वादा किया जिलाधिकारी के सहयोग एवं दूरदर्शिता को प्रणाम करते हुए सहृदय आभार व्यक्त किया लेफ्टिनेंट खान शादाब जमीर के अगुवाई में सभी अतिथियों का छात्रावास का भ्रमण कराया गया इस अवसर पर सभी आवासीय एनसीसी कैडेट्स, विद्यार्थी शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button
Close