उत्तर प्रदेशलखनऊ

खेल मैदान देखकर गदगद हुए सीडीओ, प्रधान की थपथपाई पीठ

सीडीओ ने विकास खंड परसेंडी का किया निरीक्षण
तालगाव/सीतापुर। सीडीओ अक्षत वर्मा ने परसेंडी विकास खण्ड में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार से चयनित ग्राम पंचायत परसेंडी, तालगांव व जरेली ग्राम पंचायतों में बनने वाले एकीकृत ठोस प्रबंधन केन्द्रों, पंचायत भवन, जरेली में बने हेल्थ वेलनेस सेंटर व ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रधानों से ग्राम पंचायत में होने वाले कूड़े को इन केंद्रों में एकत्र करने के लिए किसी समूह वाले या फिर ग्राम पंचायत के किसी निवासी को नियुक्त कर जल्द से जल्द संचालन शुरू कराने के दिशानिर्देश दिए। ग्राम पंचायत परसेंडी में बने खेल मैदान को देखकर सीडीओ ने ग्राम प्रधान अनूप सिंह की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि मैदान के अन्दर खेल के साथ साथ कसरत , करने के भी उपकरण का निर्माण करवाइये। सीडीओ द्वारा पंचायत भवन में तैनात पंचायत सहायकों से आयुष्मान कार्ड की प्रगति व पंचायत भवन में सहज जन सेवा पोर्टल से ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओ का लाभ देने के भी दिशानिर्देश दिये।

ब्लाक परिसर में गार्ड निरीक्षण फाइल, परसंपति रजिस्टर व मनरेगा सम्बन्धित फाइल, एनआरएमएल आफिस में समूह गठन व समूहों को दी जाने वाली योजनाओ का भी निरीक्षण किया ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत निधि से मरम्मत कराए गए मीटिंग हाल व खण्ड विकास अधिकारी आफिस की सराहना करते हुए ब्लाक परिसर के समस्त ऑफिस का कायाकल्प करने व परिसर की बिल्डिंग में अव्यवस्थित विद्युत लाइन को सही करने का भी खण्ड विकास अधिकारी को दिशानर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडीपीआरओ मानवेन्द्र यादव, डीसी एसएलडब्ल्यूएम अखिलेश गौतम, खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रभान, एडीओ पंचायत रमेश मिश्रा, कंसल्टिंग इंजिनियर संजय वर्मा, अवर अभियंता लघु सिंचाई, सचिव सुरेश वर्मा, विवेक कुमार, आनन्द सिंह, प्रधान आबिद अली मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close