उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

लतीफ नगर कस्बे में स्व तारा सिंह इंस्टीट्यूट आफ लर्निंग कोचिंग का विधायक राजेश्वर सिंह ने किया उद्घाटन

लतीफ नगर कस्बे में स्व तारा सिंह इंस्टीट्यूट आफ लर्निंग कोचिंग का विधायक राजेश्वर सिंह ने किया उद्घाटन

आर्थिक कमजोर हर वर्ग के छात्रों को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा

समग्र चेतना लखनऊ

लखनऊ। बंथरा के लतीफ नगर कस्बे में स्थित कटियार मार्केट में हरौनी गाँव निवासी अतुल कुमार सिंह माखन द्वारा संचालित इस्टीट्यूट आफ लर्निंग कोचिंग का उद्घाटन सरोजनी नगर के भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने अपनी माता तारा सिंह के नाम से किया।

सरोजनी नगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने फीता काटकर मां तारा इंस्टीट्यूट आप लर्निंग कोचिंग का उद्घाटन किया। कोचिंग संचालक हरौनी गांव निवासी अतुल सिंह माखन व व्यवस्थापक आनंद वर्मा ने कहा कि इस कोचिंग के प्रेरणा श्रोत सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह के अथक प्रयासों से क्षेत्र के युवाओं को अच्छी शिक्षा व सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए बेहतर शिक्षा दी जायेगी।

उन्होंने कहा यह कोचिंग सेंटर आर्थिक रूप से कमजोर हर वर्ग के छात्रों को निशुल्क शिक्षा देगा।वही विधायक राजेश्वर सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज माखन सिंह ने जिस तरह से क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति को लेकर जो पहल शुरू की है वो बहुत आगे तक जायेगी और इससे क्षेत्र में युवाओं को अच्छी शिक्षा व बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

विधायक ने कहा कि यह कोचिंग आगे चलकर जब बेहतरीन तरीके से चलेगी तो मैं इस कोचिंग में घंटों बैठूंगा और युवाओं के लिए पंखा किताबे सभी उपलब्ध करवाऊंगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव शंकर सिंह “शंकरी, किसान नेता शिव कुमार सिंह चौहान” चच्चू , सुभाष पासी, विरेंद्र रावत, आशु शुक्ला सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
Close