उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

तारा शक्ति सिलाई केन्द्र के बने कपड़े के थैले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में केकेसी से आये वैलेंटियर्स को दिये गए

तारा शक्ति सिलाई केन्द्र के बने कपड़े के थैले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में केकेसी से आये वैलिटियर्स को दिये गए

सरोजनीनगर विधायक ने थैलो के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ| सरोजनीनगर विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए तारा शक्ति सिलाई केंद्र सिलाईकेंद् द्वारा सिले गए कपड़े के थैलो को के के सी कॉलेज से आए बच्चे जो वालंटियर के तौर पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आए थे उन्हें पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

शिक्षिका एवं समाजसेविका रीना त्रिपाठी ने थैले वितरित कर सभी से पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील की ताकि दैनिक दिनचर्या में हम पॉलिथीन का काम से कम इस्तेमाल करें और अपने पर्यावरण की रक्षा कर सकें। आज के समय में पर्यावरण प्रदूषण का एक बहुत बड़ा कारण पॉलिथीन की थैलियां है जिन्हें हम अपनी छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बाजार से खरीदते हैं कभी सब्जी तो कभी चिप्स और बिस्किट के रैपर के रूप में यदि हम एक कपड़े का थैला अपने साथ लेकर के चलें तो पॉलिथीन को लेने की आदत स्वत: ही छूट जाएगी।

सरोजिनी नगर विधानसभा में तराशक्ति केन्द्रो में कार्यरत सैकड़ो महिलाएं इस प्रकार की थैले सरोजनीनगर विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह की प्रेरणा से सिलती हैं और उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों में वितरित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button
Close