तहसील समाधान दिवस में उच्चाधिकारियों की कुर्सियाँ खाली भटकते रहे फरियादी

अपर जिलाधिकारी और एसडीएम तहसीलदार रहे नदारद ए०सी०पी० विनय कुमार द्विवेदी व अन्डर ट्रेनिंग एसडीएम ने सुनी जन समस्याएँ
अर्जुन सिहँ / समग्र चेतना संवाददाता
बिजनौर लखनऊ । तहसील समाधान दिवस पर सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कार्मिकों की उपस्थित जहाँ सरकार ने अनिवार्य बना रखी है । वहीं राजधानी लखनऊ की चार ग्रामीणक्षेत्र की तहसीलों में एक सरोजनीनगर तहसील में उपस्थित मायने नही रखती । कल हुए तहसील समाधान दिवस का हाल बेहाल रहा ।
सूत्रों की माने तो अपर जिलाधिकारी और तहसीलदार की कुर्सियाँ आदि से अन्त तक खाली पड़ी होकर रास्ता निहारती रहीं । परन्तु अधिकारी नहीं आये अपितु अंडर ट्रेनिंग एसडीएम पारितोष मिश्रा की अध्यक्षता में विनय कुमार द्विवेदी ए०सी०पी० पुलिस, कृष्णानगर ने कमान सम्हाल कर फरियादियों की जन समस्याओं को सुनकर रुबरू हुए ।
एस०डी०एम० सरोजनीनगर के साथ तहसीलदार जब समाधान दिवस अन्तिम समय पर था तब पहुँचे, परन्तु तबतक फरियादी खाली कुर्सी देखकर अपने घर वापस गये ।
तहसील दिवस से समस्या का पूर्ण समाधान न होने को लेकर कई बार से आ रहे फरियादियों ने छिटपुट सभागार में जमकर हंगामा भी किया गया, जिसे पुलिस द्वारा समझा—बुझाकर शान्त कराया गया ।
फरियादियों को खबर थी कि इसबार जिलाधिकारी स्वयँ उनकी समस्याओं से रूबरु होगें परन्तु किन्ही कारणवश नही आने से फरियादियों की समस्याओं का समाधान कई बार चक्कर लगाने के बावजूद न होने से दुःखी दिखे । फरियादियों की जमीनी स्तर पर कार्यवाही सम्भव नही हो पाने से मायूस होकर घर वापस जाना पड़ता है । जिससे समय का भी नुकसान होता है, और समस्या के समाधान से भी वंचित रहना पड़ता है । सरोजनीनगर तहसील समधान दिवस में पुलिस को 21 शिकायतें 21 अवशेष, राजस्व 50 में 03 निस्तारित 47 अवशेष, शिक्षा में 03 में 03 अवशेष, विकास में 02 में 02 अवशेष, समाझ कल्याण व स्वास्थ्य में मात्र एक—एक व अन्य में 23 में 23 अवशेष कार्यवाही के लिए सम्बन्धित को भेजी जानी है ।



