उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

भव्य सुंदरकांड पाठ में झूमे श्रद्धालु, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई गणमान्य हुए शामिल

भव्य सुंदरकांड पाठ में झूमे श्रद्धालु, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई गणमान्य हुए शामिल

लखनऊ। शनिवार को हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील दुबे के कृष्णा नगर स्थित आवास पर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। यह वार्षिक आयोजन इस बार भी अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। गोपाल मिश्रा मंडली द्वारा मधुर संगीत की धुनों के साथ सुंदरकांड पाठ प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रद्धालुओं और श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व एमएलसी गुड्डू त्रिपाठी, राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे, सरोजनीनगर विधानसभा से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन, सहकारी समिति रहीमनगर पड़ियाना के अध्यक्ष देवेश कुमार पांडे ‘मोनू’, अभिषेक सिंह राठौर, प्रदीप त्रिवेदी ‘सोनू’ समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

सुंदरकांड पाठ के दौरान उपस्थित भक्तगण भक्ति के रंग में सराबोर होकर झूम उठे। आयोजन के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई, जिसका सभी ने आनंद लिया।

इस प्रकार के आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक दृष्टि से एक सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों को भक्ति के माध्यम से जोड़ने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close