लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर को अफसरों व आम नागरिकों ने दी जन्मदिन पर बधाई

राहुल तिवारी
लखनऊ। आईपीएस अफसरों में तेज तर्रार व जनता की समस्याओं के लिए तत्काल निराकरण करवाने में चर्चित राजधानी के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को राजधानी सहित अन्य जिलों के चाहने वालों ने उनके अवतरण दिवस पर खूब बधाइयाँ दी। बता दे कि सुजीत पांडे लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज (आई जी) रहने के दौरान गर्वनर हाऊस के सामने कैश वैन लूट व हत्या करने जैसी बड़ी घटना का पर्दाफाश 48 घंटे के अन्दर आरोपियों की गिरफ्तारी कर खुलासा कर दिया था।
उस समय लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार व सुजीत पांडे की जोड़ी ने इस बड़ी घटना का पर्दाफाश कर सरकार का सम्मान बढाया। यही नहीं हजरतगंज के एक व्यवसायी के पुत्र का अपहरण होने जाने की सूचना पर तत्काल लखनऊ की सभी सीमाओं को बंद कराने के साथ सभी गाड़ियों की चेकिंग के आदेश जारी कर सीतापुर टूल टैक्स के आगे सकुशल बच्चे को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया। दीपक कुमार व सुजीत पांडे की इस जोड़ी ने लखनऊ में आपराधिक घटनाओं में काफी कमी ला दी थी।
लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर बनने के बाद सुजीत कुमार पांडेय ने लखनऊ की ट्राफिक व्यवस्था में बेहतर काम किया। शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात भी मिली थी साथ ही आपराधिक घटनाओं में भी कमी आई थी। सुजीत पांडे इस समय पुलिस प्रशिक्षण के एडीजी है लेकिन उनके कार्यों की सराहना करने वाले आज भी है जिसके चलते आज ऐसे अफसर को हजारों लोगों ने उनके अवतरण दिवस पर बधाइयाँ दी।




