जन्मदिन पर फिर याद आये लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय, बधाई दे रहे लोग
राहुल तिवारी
लखनऊ। पहले आईजी रेंज लखनऊ के पद पर और फिर लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर के पद पर आसीन रह चुके ईमानदार अफसरों में गिने जाने वाले पुलिस महानिदेशक सुजीत पांडे को एक बार लखनऊ जिले की जनता ने याद करते हुए उनकाे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
लोगों ने यहाँ तक कहा कि सुजीत पांडे एक ईमानदार अफसर थे और उन्होंने लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में लखनऊ में अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम किया था। उन्होंने लखनऊ के ट्राफिक व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने में भी अहम भूमिका निभाई। आज लखनऊ में इलेक्ट्रानिक सिग्नल पर संचालित हो रहा ट्रैफिक उन्ही की देन है।
अफसरशाही की मनमानी के कारण ही ईमानदार अफसर को एटीसी सीतापुर भेज दिया गया। बता दे आज सुजीत पांडे का जन्मदिन दिन है।
लखनऊ जिले के रहने वाले भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार तिवारी ” रिंकू ने सुजीत पांडे जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि लखनऊ की जनता आज भी उनके कार्यकाल को नहीं भूली है वाकई मे उनका कार्यकाल बेहद प्रशंसनीय था वहीं रिटायर्ड इन्जीनियर समाज सेवी शिव कुमार सिंह चौहान ने कहा सुजीत पांडे साहब नेक दिल के अफसर है मैं उनके जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ।
लखनऊ के लिए उन्होंने कमिश्नर के रूप में जो भी कार्य किया वो दिल को छू गये हैं मैं पुनः उनको लखनऊ में कमिश्नर से बड़ी पोस्ट पर देखना चाहता हूँ। वही उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता एवं समाज सेवक सुनील दुबे ने कहा पांडे जी ने कमिश्नर रहने के दौरान क्राइम कन्ट्रोल में अहम भूमिका निभाई। गरीब हो या अमीर सभी लोग उनसे मिलते वहीं हरौनी निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिह माखन ने भी बधाई दी बधाई देने वालों में तमाम अधिवक्ता समाजिक कार्यकर्ता एवं तमाम समाज सेवी संगठन मौजूद थे।