उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लक्ष्य का निर्धारण कर करें पढ़ाई-डा. अम्मार

विज्ञान प्रदर्शनी एवं एक्सपो कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महमूदाबाद/सीतापुर। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं एक्सपो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा. अम्मार रिजवी रहे। कार्यक्रम में करीब दो सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए रचनात्मकता के साथ सोलर प्रोजेक्ट, भिन्न-भिन्न संस्कृतियों का प्रदर्शन, जल बचाव, ऐतिहासिक इमारतों आदि की प्रदर्शनी आयोजित की। मुख्य अतिथि डा. रिजवी द्वारा बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का कालेज के संस्थापक शिवकुमार गुप्त, प्रधानाचार्या वैशाली सोलानी के साथ अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लक्ष्य का निर्धारण करके पढ़ाई करें, जिससे जीवन में सफलता के द्वार खुल सकें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों की इच्छानुसार विषय का चुनाव करने दें, उनपर कोई दबाव न डालें। उन्होंने कहा कि सीता इंटर कालेज की छोटे से कस्बे पैंतेपुर की रहने वाली प्रियांशी सोनी ने अति अल्प संसाधनों में जिस तरह हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में यूपी टाप करके सीतापुर व महमूदाबाद का नाम रोशन किया है, उसी तरह उससे प्रेरणा लेकर सभी छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर गंभीरता पूर्वक पढ़ाई करें। इस मौके पर तनिषा सक्सेना, अमित त्रिवेदी, अंशिका श्रीवास्तव, शिवांशी जायसवाल, प्रतिमा सिंह, पूनम श्रीवास्तव, अंजली मिश्रा, अमिता सिंह, कुसुम शुक्ला, आनंद सिंह, मुस्तबा, श्याम श्रीवास्तव, अनुपम शुक्ल, आर्या कसेरा, जीतू मिश्र, नितेश सक्सेना सहित कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close