उत्तर प्रदेशलखनऊ
शनिवार को आई तेज आंधी और पानी ने ध्वस्त की खुरूमपुर पावर हाउस की विद्युत सप्लाई

अक्षत सिंह चौहान/ समग्र चेतना
लखनऊ। राजधानी में शनिवार को दोपहर काफी तेजी से आये आंधी पानी ने ग्रामीण क्षेत्र के सरोसा भरोसा उपकेंद्र के अन्तर्गत खुरूमपुर पावर हाउस के अन्तर्गत नारायणपुर फिडर, बेहटा फिडर, ईंट गाँव फिडर व अन्य जगहों की बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। जिसके चलते सैकड़ों गांवों की विधुत सप्लाई देर शाम तक बंद रही। अवर अभियंता आनन्द सिंह मितौलिया ने बताया कि काफी तेज आंधी आने के कारण काफी बिजली के पोल गिर गये व काफी पोल टूट भी गये हैं। जेई आनन्द सिहं ने कहा कहीं कहीं पर तो ट्रांसफर तक गिर गये हैं हमारे कर्मचारी पेट्रोलिंग कर रहे हैं जल्द ही बिजली सुचारू रूप से बहाल करवा दी जायेगी बिजली सप्लाई बंद होने से क्षेत्र के नारायणपुर, रामदासपुर, लोनहा, खुरूमपुर, बेहटा, गुंदौली, पुरही, फतेगंज, सहित तमाम गाँव की विधुत सप्लाई बंद रही।




