उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बंथरा में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर

बाइक सवार युवक आया ट्रक की चपेट में, मौके पर मौत

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सड़क पर जा गिरा कटी बगिया की तरफ से आ रही डीसीएम की चपेट में आ गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची हरौनी पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने डीसीएम को भी अपने कब्जे में ले लिया है। उन्नाव जनपद के ग्राम सेमरी थाना असोहा उन्नाव निवासी कमल किशोर उम्र लगभग 34 वर्ष  बुधवार की दोपहर बाइक से अपने घर जा रहा था ।

इसी बीच बंथरा के नरायनपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम से उसकी टक्कर हो गई। मौके पर मौजूद लोगों मुताबिक कार से ठोकर लगने से कमल किशोर अपनी बाइक समेत छिटककर डीसीएम पर ही आ गिरा और उसी में फंसकर काफी दूर तक घसीटा चला गया। इस हादसे मे कमल किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची हरौनी पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस ने डीसीएम को भी अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिवार में अब उसकी पत्नी के अलावा एक लड़का 9 वर्ष व लड़की 8 वर्ष  है।

Related Articles

Back to top button
Close