आजमगढ़ में सपा विधायक आलम बदी का मतदाता सूची में नाम नहीं

आजमगढ़ जिले में 11 मई को निकाय चुनाव है। शहर के मातबरगंज वार्ड में निवास करने वाले सपा विधायक आलम बदी का नाम मतदाता सूची से गायब है। निकाय चुनाव में अध्यक्ष और सभासद पद के लिए चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों द्वारा लोगों से समर्थन मांगा जा रहा है। जब मतदाताओं के बारे में जानने के लिए मतदाता सूची को खंगाला गया तो सपा के वरिष्ठ नेता व निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सपा विधायक आलम बदी का नाम गायब देख उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई।
परिवार के मुखिया और जनप्रतिनिधि का नाम गायब देख परिवार के लोग हैरान रह गए। सपा विधायक आलम बदी का कहना है कि यह मानवीय भूल है। परिवार के लोगों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन इस बार कोई बीएलओ भी नजर नहीं आया। आलम बदी ने कहा कि वहीं इस संबंध में एसडीएम ज्ञानचंद का कहना है कि इस मामले का उन्होंने परीक्षण कराया है।
उनका नाम पहले ही इस मतदाता सूची में नहीं था और दर्ज करने के लिए कोई आवेदन भी नहीं आया था। इसलिए उनका नाम नगर पालिका आजमगढ़ की सूची में दर्ज नहीं हो पाया। विधायक ने कहा कि एक बार हमें याद है कि राष्ट्रपति भी वोट नहीं दे सके तो हम तो एक विधायक हैं। एसडीएम ज्ञानचंद का कहना है कि विधायक सगड़ी तहसील के बिंदवल के मूल निवासी हैं वहां के ग्राम पंचायत में उनका नाम दर्ज है। गोपालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी दर्ज है। इसलिए नगर पालिका में उनका नाम दर्ज होने का सवाल ही नहीं है।




