पुलिस अधीक्षक आदेश पर 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Azamgarh जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत जमीन की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी करने वाले भठियारी सराय मोहल्ला निवासी तीन भाइयों समेत 4 लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आजमगढ़ जनपद निवासी महिला ने कोतवाली के चक्कर काटने के बाद पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई थी।
आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के नोनारी गांव निवासी रुखसाना खातून के पति अब्दुल कलाम विदेश में नौकरी करते हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि सितंबर 2017 को उसने नगर के खुटहन रोड स्थित कौडिया गांव में भठियारी सराय मोहल्ला निवासी जियाउद्दीन खान से जमीन खरीदी थी।
इसके बदले उसने चेक के जरिये 13 लाख रुपये का भुगतान किया था। कई साल बीतने के बाद भी जब उक्त जमीन महिला के नाम पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं हुई तो उसने इसकी जानकारी लेनी शुरू की। पीड़िता को जब पता चला कि इस जमीन को उसकी रजिस्ट्री कराने से पहले जियाउद्दीन खान ने दूसरे के नाम से रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया है। इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया।
आरोप लगाया कि जालसाजी में जियाउद्दीन के दो भाई वसीम और नन्हें के अलावा उसका दामाद दीदारगंज थाना क्षेत्र के इजदीपुर गांव निवासी अफसर भी शामिल है। पीड़िता के मुताबिक जब वह अपने रुपये वापस मांगने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शाहगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि जमीन की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




