उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनपद सीतापुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में आयेंगे सपा प्रमुख

रामनाथ रावत
(सीतापुर)–समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बाड़ी पहुंच कर सलीम खां की दिवंगत पत्नी अंजुम परवीन( पूर्व प्रधान) को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव सड़क मार्ग से साढ़े तीन बजे नैमिषारण्य पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम कर सुबह 10:00 बजे समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद डेढ़ बजे वे ग्राम पंचायत बाड़ी के सलीम खां के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी अंजुम परवीन पूर्व प्रधान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अखिलेश ढाई बजे पूर्व विधायक डॉ. हरगोविंद भार्गव के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वे तीन बजे अहमदपुर जट के पूर्व प्रधान हसीन खान से मुलाकात कर लखनऊ वापस हो जायेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close