एसपी चक्रेश मिश्र के नेतृत्व में माकड्रिल

——————-
रामनाथ रावत
सीतापुर।एसपी चक्रेश मिश्र के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान में दंगा नियंत्रण का सीन क्रिएट किया गया। पुलिस के जवानों ने नारेबाजी कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया। जिससे कुछ लोग मैदान में गिरे तो उन्हें एंबुलेंस में लादा गया।यह दृश्य देख राहगीर असमंजस में पड़ गए कि पुलिस लाइन में दंगाई क्या कर रहे थे। इसी बीच जब राहगीरों को पता चला कि पुलिस महकमा दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास कर रहा है तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
इस अवसर पर पुलिस महकमा ने माकड्रिल में पत्थरबाजी से बचाव, लाठी चार्ज, दंगा नियंत्रण पार्टी ( लाठी पार्टी, गैस गन पार्टी, फायरिंग पार्टी एवं फर्स्ट ऐड पार्टी) का निर्माण, भीड़ को तितर-बितर करने से पूर्व चेतावनी, बैनर, गैस गन फायरिंग का तरीका, प्राथमिक उपचार आदि का पूर्वाभ्यास करके दिखाया गया।
इस माकड्रिल का मुख्य उद्देश्य भविष्य में होने वाली दंगा जैसी स्थिति व अचानक होने वाली भीड़ और उग्र आन्दोलन को नियंत्रण करने का अभ्यास करना था।पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा मौजूद सभी पुलिस बल को यह निर्देशित किया गया कि किसी भी शांति व्यवस्था ड्यूटी में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध न्यूनतम बल प्रयोग के साथ प्रभावी नियंत्रण किया जाना चाहिये।जिस हेतु सदैव मानसिक एवम् शारीरिक रूप से तत्पर रहें।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र सहित अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, प्रत्येक थाने से आये पुलिस बल एवम् फायर सर्विस कर्मी मौजूद रहे।




