सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत किसानों को किया गया निशुल्क बीज का वितरण

समग्र चेतना
लखनऊ। सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत अवध क्षेत्र में सरोजनी नगर ब्लॉक के बेंती ग्राम सभा के कल्लनखेड़ा में हर घर पोषण वाटिका के तहत सूर्या फाउंडेशन के द्वारा किसानों को निशुल्क सब्जी के बीजों का वितरण किया गया।
निशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम में सूर्या फाउंडेशन के जोन प्रमुख पुरूषोत्तम राणा, विकाश साहू (पूर्व प्रधान ), महेश कुमार के द्वारा गांव में किसानों को सब्जी के बीज जिसमें लौकी, तुरई, टिंडा, धनिया, पालक, भिंडी आदि के बीज गांव के सौ परिवारों में किसानों, समूह की माताओं को निःशुल्क बीज वितरण किया गया। जिससे वे अपने घर पर जैविक तरीके से सब्जी को उगा सके और अपने घर परिवार को पोषण युक्त सब्जी मिल सकें।
यह जानकारी अवध क्षेत्र प्रमुख नरोत्तम सिंह द्वारा दी गई। कार्यक्रम में फाउंडेशन के कार्यकर्ता रामबरन, भोले शंकर, अवधेश, महेश, होसराम सजीवान, शिव सागर, आदि ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।




