लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उत्साह, कठिन परिश्रम करना आवश्यक

महमूदाबाद/सीतापुर। लक्ष्य जब भी तय करें तो यह स्मरण रहे की लक्ष्य पूर्ति के लिए उत्साह व कठिन परिश्रम होना अति आवश्यक है। सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी विरल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2022 में प्रदेश व जनपद की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त होने के पश्चात मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, अपर जिलाधिकारी के द्वारा टेबलेट, चेक, प्रशस्तिपत्र मेडल व परीक्षा की उचित तैयारी के लिये प्रधानमंत्री के द्वारा लिखित एक्जाम वैरियर्स पुस्तक प्राप्त कर कॉलेज वापस आए मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उक्त विचार व्यक्त किए।
लखनऊ के कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में स्थित डॉ. संपूर्णानंद प्रेक्षाग्रह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा संदीप सिंह सहित कई अन्य अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह के दौरान बोर्ड परीक्षा 2022 में प्रदेश मेरिट सूची में छठा स्थान पाने वाली कालेज की हाईस्कूल की छात्रा शीतल वर्मा को एक लाख रुपए की चेक, टेबलेट, मेडल व एग्जाम वेरियर्स बुक तथा जनपद स्तर पर मुख्य अतिथि एडीएम रामभरत तिवारी, डीआईओएस राजेंद्र सिंह के द्वारा हाईस्कूल की पलक मौर्या, अल्का वर्मा, अर्पिता वर्मा, अनुभव शुक्ल, शबीना अंसारी, साक्षी मिश्रा, श्रद्धा वर्मा व इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश व जनपद मेरिट में स्थान पाने वाले अमित चक्रवर्ती व अनुष्का वर्मा सहित नौ विद्यार्थियों को टैबलेट, 21 हजार रूपए की चेक, मेडल, प्रशास्तिपत्रव एक्जाम वैरियर्स पुस्तक प्राप्त कर सम्मानित होने के बाद कालेज आने पर बधाई दी।




