प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत, मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए समाजसेवियों ने बांटी मच्छरदानी

बिसवां/सीतापुर। सेठ जय दयाल इन्टर कॉलेज में बिसवा कोतवाली में व सीतापुर मे एकता दिवस पर आयोजित रेस प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता में पुरस्कृत छात्रों को विद्यालय में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह रहे तथा अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता महेश चंद्र मेहरोत्रा ने की, स्वागत विद्यालय प्रधानाचार्य कैप्टन बी.एल वर्मा द्वारा किया गया एवं संचालन शिक्षक आनन्द खत्री ने किया। मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह ने कहा कि दुनिया मे अगर कहीं भगवान को देखना है तो वो तीन रूप में माता, पिता व गुरू में मिलते है बाकी दुनिया के सारे संबंध स्वार्थ पूरित होते हैं, जिसमें गुरू की महिमा सर्वविदित है।
विद्यालय प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा ने कहा कि प्रतिभा का हमेशा सम्मान होना चाहिए, यही प्रतिभाएं आगे चल कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनती हैं। साथ ही मेहरोत्रा ने नगर में व जनपद में भाषण व दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र ज्ञानेन्द्र यादव को 1100 रुपये तथा नगर कोतवाली में आयोजित प्रतियोगिता में द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों में नीरज व शिवम कुमार को पांच पांच सौ रुपये के पुरस्कार को देने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट विशाल सक्सेना, शकील अहमद अंसारी, सुभाष चंद्र, शैलजा श्रीवास्तव, कमल नयन, श्रीकान्त, अरशद अली, मकसूद अली, सुधीर सिंह, चंद्र सेन कपिल वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, महेश मौर्य, रीता मिश्रा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए समाजसेवियों ने बांटी मच्छरदानी
बिसवां/सीतापुर। मच्छर जनित रोगों मलेरिया डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि से बचाव को लेकर कस्बे के मोहल्ला मुराउ टोला में समाजसेवी मोहित जायसवाल एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कंचन प्रभा पांडेय ने महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ मच्छरदानी का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन दिनों मच्छर जनित रोगों से आम जन त्रस्त है। लगभग हर घर मे बुखार से पीड़ित व्यक्ति मिल जाएगा हालांकि सरकार इसके लिए संवेदनशील है और चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मेहनत और लगन से अपने कार्य मे जुटे हुए है। उन्होंने मच्छर जनित रोगों से बचाव को लेकर साफ-सफाई के अलावा कीटनाशक के छिड़काव पर व्यापक चर्चा की और इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस मौके पर महिला मोर्चा की जिला महामंत्री लक्ष्मी पाण्डेय, जिला मंत्री संध्या सिंह, अर्चना सिंह, सीमा कुमारी चांद, अंशु रस्तोगी बादल मौर्य, आशीष गुप्ता, रिंकू मौर्य, पप्पू सिंह के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।




