उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस लाइन स्थित दुकानदारों ने डीएम को सौपा ज्ञापन

चित्र परिचय-ज्ञापन सौंपने आए दुकानदार।
सीतापुर। पुलिस लाइन स्थित दुकानदारों के द्वारा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्त का अगुवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों के द्वारा बताया गया कि पुलिस लाइन से नेपालापुर मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य होना है, जिसमें अनेक छोटे गरीब व मध्यम वर्ग के व्यापारियों के प्रभावित होने की संभावना है। व्यापारियों ने मांग की कि जहां तक चौड़ीकरण होना है। उस लाइन से पीछे के दुकानदारों को ना उजाला जाए, उन्हें अपनी दुकान उस सीमा से पीछे करने पर उन्हें अपनी रोजी-रोटी चलाने हेतू ना उजड़ा जाए। जिलाधिकारी से मांग की गई कि उक्त दुकानदार पटरी दुकानदार व गरीब व्यापारियों की मांग मांगते हुए उनकी व्यापारियों एवं उनके परिवारों पर नए दिया जाए।

बताते चलें कि पुलिस लाइन क्रॉसिंग एवं आनंद नगर क्रॉसिंग बंद होने पर भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जाम की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय सांसद एवं विधायकों की मांग पर रेलवे समपार फाटक पर आरओबी कि निर्माण कार्य की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा परमिशन जारी कर दी गई है। उक्त ओवर ब्रिज बन जाने से शहर की जनता को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और ब्रिज के साइड में सर्विस लाइन बनाने के लिए वहां इससे दुकानदारों को अपनी दुकानें हटाने के लिए सेतु निगम के द्वारा नोटिस जारी की गई हैं। उक्त नोटिस जारी होने के बाद दुकानदारों में नाराजगी दिखाई दे रही है। इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सहित पुलिस लाइन के आधा सैकड़ा पटरी दुकानदार एवं व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close