शिव – पार्वती की प्राण- प्रतिष्ठा, निकली शोभा यात्रा

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ बंथरा: बंथरा क्षेत्र के जुनाबगंज मे स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर बृहस्पतिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। अगुवाई विजय शंकर गुप्ता समेत क्षेत्र के शिव भक्तों ने की।
शोभा यात्रा में शामिल कन्याओं ने विधि विधान के साथ से जल भर कर बंथरा समेत अन्य गांवों का भ्रमण करते हुए वापस शिव मंदिर प्रांगण में आकर कलश स्थापना की गई। उच्च कोटि के ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना अनुष्ठान संपन्न कराया।
कलश यात्रा में गाजे-बाजे के साथ रथ में सवार देवी-देवताओं के वेष में कलाकारों ने भी शिरकत की। इस दौरान कुमारी कन्याएं सिर पर कलश लिए चल रही थी। देवी-देवताओं के वेषभूषा में सज-धज कर राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान का रूप आकर्षण का केंद्र रहा। जगह-जगह ग्रामीणों ने नींबू पानी व शरबत की व्यवस्था कर रखी थी।
वहीं शुक्रवार को हवन पूजन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में शिवलिग सहित पार्वती, गणेश, कार्तिक और नंद बाबा की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। यहां पूजा-पाठ के लिए काफी दूर से श्रद्धालु आए हैं। इस दौरान आयुष गुप्ता, शशांक गुप्ता, शिवाश साहू, अंकुर सिंह चौहान, हर्ष सिंह , प्रकाश विश्वकर्मा समेत भारी संख्या में श्रद्धालू सम्मिलित रहे।




