उत्तर प्रदेशराजनीति

शिखा दुर्गेश वेलफेयर फाउंडेशन ने गरीब व असहाय लोंगो को बालागंज में किया भोजन वितरित

राहुल तिवारी

लखनऊ। शिखा दुर्गेश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया ।

शिखा दुर्गेश वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष शिखा मिश्रा ने बताया कि शिखा दुर्गेश वेलफेयर फाउंडेशन पिछले काफी समय से बेसहारा और असहाय लोगों की मदद के लिए अनेक प्रकार के कार्य करता रहा है। जिससे असहाय लोगों के जीवन में भी खुशहाली और समृद्धि आ सके जो पिछड़े और वंचित हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को शिखा दुर्गेश वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बालागंज चौराहे स्थित प्रसिद्ध शनि देव मंदिर पर ऐसे ही असहाय और बेसहारा लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

फाउंडेशन की अध्यक्ष शिखा मिश्रा व पदाधिकारियों ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि समाज में बेसहारा लोगों की सेवा करने से उन्हें बेहद संतुष्टि प्राप्त होती है साथ ही और अधिक करने की प्रेरणा भी मिलती है। क्योंकि इस समाज में ऐसे लोग बहुत आयत में हैं जिन्हें इस तरह की आवश्यकता है इस अवसर पर फाउंडेशन की तरफ से मयंक त्रिपाठी शानू ठाकुर शिव कुमार शुक्ला राजू ठाकुर आकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close