धूमधाम से मनाया गया शहीद बाबा का सालाना उर्स व चरागा

बिसवां/सीतापुर। हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक सय्यद अमीर हसन रह. उर्फ चौपान शहीद बाबा का सालाना उर्स व चरागा (दिया बत्ती) बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बुधवार को बाबा के मानने वालों ने बाद नमाज़ इशा उर्स की रस्म निभाई। उसके बाद मुल्क की तरक्की व अमन चौन की दुआ मांगी गयी। उर्स के बाद महफ़िल शमा कव्वाली का आयोजन भी किया गया। उर्स में बड़ी संख्या में जायरीनो ने शिरकत दरगाह पर हाजरी दी और अपनी मुरादें मांगी। देर शाम तक उर्स का कार्यक्रम चलता रहा।
गौरतलब है कि बिसवां कस्बे के पूरब दिशा में महमूदाबाद रोड पर बाबा की मजार स्थित है। जहां पर लोग दूर दराज से आते है और अपनी मन्नते मांगते है। ऐसा मानना है कि यहाँ सबकी मुरादें पूरी होती है। दिया बत्ती के नाम से मशहूर इस एक दिन के मेले में दूर दराज से जायरीन अपनी मुरादें पाने आते हैं। हिंदी वर्ष के ज्येष्ठ माह के पहले मंगल के दूसरे दिन बाबा का उर्स व चरागां होता है जिसे लोग दिया बत्ती के नाम से जानते है। मान्यता है कि जो भी इस दिन बाबा से मन्नत मांगता उसकी मन्नत जरूर पूरी होती है। उर्से के मौके पर हारून मियां, इरफ़ान सभासद, मुन्ना, कलीम, अबरार गुड्डू,सद्दाम, एखलाक, रफी अहमद समेत बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे।




