मंगलम भगवान विष्णु मगंलम गरुणध्वजः, निकाल कुबूल हो

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ सामूहिक विवाह, पढा गया निकाह
60जोड़ों ने एक दूसरे के साथ रहने की खाई कसमें, जनप्रतिनिधियों ने दिया आर्शीवाद
सीतापुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को जिले में 600 जोड़ों की शादी सम्पन्न करायी गयी। इस दौरान एक मुस्लिम जोड़े ने भी पंडाल के अंदर काजी ने उसका निकाह पढ़वाया। 51 हजार की आर्थिक सहायता से मुस्लिम जोड़े का घर बस गया और वह खुशी-खुशी अपने घर वापस चले गए। जिला प्रशासन की तरह से शहर से लेकर ब्लाकों में सामूहिक विवाह योजना का आयोजना किया गया था।
मंत्रों और वैदिक उच्चारण के साथ एक ही पंडाल के नीचे हिन्दू और मुस्लिम जोड़े का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान हिन्दू जोड़ों को भी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आशीर्वाद देकर विदा किया। खैराबाद थाना इलाके के निवासी मो.इरफान ने अपनी बेगम माहिरीन के साथ सामूहिक विवाह समारोह में पूरे रीति रिवाज के साथ निकाह पढ़ा। काजी ने पर्दे के पीछे निकाह पढ़ाया और निकाहनामा (मैरिज सार्टिफिकेट)भी दिया। इस दौरान शहर में 101 जोड़ो की शादी सम्पन्न करायी गयी है और इसके साथ ही जनपद के ब्लाकों पर भी सामूहिक विवाह योजना में वर वधु ने साथ फेरे लेकर अपना दांपत्य जीवन शुरू किया है। कार्यक्रम में सांसद राजेश वर्मा, नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने नवविवाहित वर वधू को आर्शीवाद दिया।
गोंदलामऊ संवाददाता के अनुसार रविवार को गोंदलामऊ ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत व विशिष्ट अतिथि सिधौली क्षेत्र के विधायक मनीष कुमार रावत थे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र कुमार अवस्थी ने सभी नव युगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया। सिधौली क्षेत्र के विधायक मनीष कुमार रावत ने नव दंपतियों को मुबारकबाद दी। इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय से 5 जोडे व हिंदू समुदाय से 55 जोड़ों ने विवाह के बंधन में बंधे, दीप प्रज्जलित के बाद सासंद, विधायक गोंदलामऊ ब्लाक से चले गए। क्योंकि उनको दूसरे स्थान पर भी जाना था लेकिन सामूहिक विवाह पंडाल में ग्राम विकास अधिकारी अमरेश कुमार, एडीओ एसपी सौरभ सिंह, एडीओ पंचायत मनोज सिंह के अलावा कोई भी मौजूद नही था। सांसद, विधायक के साथ साथ अधिकारी भी वहां से गायब हो गए।
महमूदाबाद संवाददाता के अनुसार प्रदेश सरकार बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भाजपा की सोच रही है कि बेटियों के बढ़ने व पढ़ने से दो परिवार संस्कारित होते हैं। यह बात विकासखंड महमूदाबाद व पहला के 99 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम को स्थानीय बेचू पहलवान लान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अवसर पर मौजूद लोगों केा संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक आशा मौर्या ने नव युगल जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कही। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खंड महमूदाबाद के 51 व विकास खंड पहला के 48 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रामप्रवेश प्रजापति, मोहन प्रसाद बारी, आकाश मौर्य, संजय वर्मा, कमलेश तिवारी, शमिष्टा शर्मा, चंद्रभूषण शुक्ल, रमाशंकर वर्मा, एडीओ समाज कल्याण प्रेमचंद्र, एडीओ एजी विवेक रावत, बृजेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी अनुज उमराव, चंदन सिंह बिष्ट, रुचि वर्मा, प्रदीप चौधरी, अनिरुद्ध सिंह, सुनील कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
दूल्हो को नही मिली पगड़ी, जताई नाराजगी
समूहिक विवाह में अधिकतर वर बधू के साथ आये परिजनों को बैठने तक कि व्यवस्था पूरी नहीं हुई, अधिकतर लोग खड़े नजर आए। समाज कल्याण अधिकारी अश्वनी कुमार सामूहिक विवाह से गायब मिले। ब्लाक के कर्मचारियों से जानकारी करने पर पता चला कि हमे नही पता कि कहां है। जबकि यह कार्यक्रम समाज कल्याण के द्वारा होना था। सबसे बड़ी बात दूल्हे को सामूहिक विवाह में पगड़ी न मिलने से कई जोड़ो ने नाराजगी जताई। अधिकतर जोड़े वहां आए चले गए तब जाकर खाना पहुंचा। जबकि मुस्लिम जोड़े तो सभी चले गए उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग चले जायेंगे तब खाना बटेगा। इस दौरान कई नवविवाहित जोड़ो के परिजनों ने विभाग के कर्मचारियों पर घूस लेने का भी आरोप लगाया।
51 हजार का मिलता अनुदान
जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से 1 जोड़े के विवाह पर 51 हजार का अनुदान आता है। जिसमें 1 जोड़े की शादी से लेकर बारात स्वागत और खाने पानी में खर्च होता है। इसके साथ ही कन्या राशि के रूप में 35 हजार रुपये बिटिया के खाते में जमा करा दिया जाते हैं और साथ ही 10 हजार रुपये में घर के कीमती सामान के तौर पर एक बक्सा, प्रेशर कुकर, डिनर सेट,चांदी की बिछिया और पायल, वर-वधु के कपड़े उपलब्ध कराये जाते हैं।




