उत्तर प्रदेशबरेली
शाहजहांपुर के ह्रदय में सर्वेश मिश्रा धांधू

SAMGRA CHETNA
लखनऊ / शाहजहांपुर। बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता सर्वेश मिश्रा धांधू एडवोकेट ने मिशन 2022 फतह करने के लिए लगातार लोगों के बीच में जनसंपर्क कर रहे हैं। इससे पहले भी देखा गया कि सर्वेश मिश्रा धांधू एडवोकेट कई वर्षों से क्षेत्र की सेवा में लगे हैं।
सर्वेश मिश्रा धांधू एडवोकेट नौजवान किसान हर एक दिल में बसे हुए हैं। वह बहुजन समाज पार्टी के संभावित प्रत्याशी भी हैं। शनिवार को धांधू ने ग्राम दाउदपुर शाहजहाँपुर में मिशन 2022 चुनाव पर चर्चा एवं जनसम्पर्क किया। इस मौके पर हेमराज विभुती, रामपाल वर्मा, शिशुपाल वर्मा, विरेंद्र, देवेंद्र कुमार, ओमकर, जगदीश कुमार, अभिषेक, सचिन कुमार, नरवीर, रामवीर कनौजिया, महेन्द्र पासवान,
अक्षय कठेरिया, सुनील कुमार वर्मा, संजय कुमार मौजूद रहे ।




