पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अपने क्षेत्रों की गौशालाओं का करें निरीक्षण:धर्मपाल सिंह
मोहनलालगंज विकासखंड के कमालपुर बिचलिका गांव स्थित पशु आश्रय केन्द्र का मंत्री ने किया निरक्षण
डीएम को मामले की विस्तृत जांच करने के दिए निर्देश
गौ आश्रय केंद्र में मिली अव्यवस्थाओं पर भड़के मंत्री अफसरों को लगाई फटकार
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अपने क्षेत्रों की गौशालाओं का निरीक्षण कर गौ वंशों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही उनके खाने की गुणवत्ता की भी जानकारी लें ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। उक्त निर्देश प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मोहनलालगंज विकासखंड के कमालपुर बिचलिका गांव में स्थित पशु आश्रय केन्द्र का निरक्षण करने बाद अधिकारियों को दिए। मंत्री ने मामले की विस्तृत जांच के लिए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को अधिकृत किया है।
मोहनलालगंज विकासखंड के कमालपुर बिचलिका गांव में स्थित पशु आश्रय केन्द्र का निरीक्षण शुक्रवार को प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिहं ने किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम व बीडीओ समेत अन्य विभागीय अफसर भी मौके पर मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री मोहनलालगंज तहसील पहुंचे और अफसरों की मीटिंग ली। गौशाला केन्द्र में मिली अव्यवस्था पर मंत्री काफी नाराज दिखे। गौरतलब हो कि सोमवार को मोहनलालगंज के कमालपुर बिचलिका गाँव में 14 गौ वंशो की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में गायें बीमार भी हो गईं जिनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद मौके पर कई कर्मचारी और अधिकारी पहुंचे थे
भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गौ सरक्षण व स्लाटर हाउस बंद कराने के लिए लखनऊ उच्च न्यायालय में पीआईएल डालने वाले गौ सेवक देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने भी मंगलवार को गौ आश्रय केन्द्र पहुँच कर वहाँ का जायजा लिया था। मौके पर न तो गायों के लिए चारा था न पानी की व्यवस्था थी। जिसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी।
शुक्रवार को पशुधन मंत्री धर्म सिंह स्वयं गौ आश्रय केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्हें तमाम खामियां मिली जिसे देखकर वो अफसरों पर भड़क उठे। मंत्री ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को उक्त घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट किया की इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बक्शा नही जाएगा।