Uncategorized

विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान का हुआ आयोजन

संगोष्ठी में मौजूद पदाधिकारी
सीतापुर। बृहस्पतिवार को जनपद में विश्व एड्स दिवस का आयोजन जिला क्षय रोग केन्द्र पर किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हुआ। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा की गयी। संगोष्ठी के प्रारम्भ में जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि इस वर्ष विश्व एड्स दिवस के लिए इक्वलाइज विषय वस्तु रखी गयी है, इस विषय वस्तु की मूल प्रेरणा ‘‘एच.आई.वी. संक्रमित लोगों से भेद-भाव न करते हुए उन्हें समान अवसर और बराबरी दिया जाना’’ है, जिससे समाज में एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों को कठिनाई का सामना न करना पडे़ तथा उन्हें सम्मान का जीवन प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर रमेश कुमार मौर्या डीपीटीसी द्वारा उपस्थिति लोगों को एच.आई.वी. के फैलाव के संबंध मंे जानकारी दी गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि एच.आई.वी. संक्रमण संक्रमित रक्त के चढ़ाने से, संक्रमित सुई का प्रयोग करने से एवं असुरक्षित यौन संबंध बनाने से फैलता है। इसके बचाव के लिए इन सबसे बचना चाहिए। इस अवसर पर नवीन चन्द्र दीक्षित, एसटीआई काउन्सलर, जिला चिकित्सालय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उप्र एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के विषय में बतलाया गया तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इसकी जाँच की निःशुल्क व्यवस्था होने की जानकारी दी गयी।

अन्त में हस्ताक्षर अभियान चलाकर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर सचिन त्रिपाठी नारी जागरण सेवा समिति, रजनीकान्त पाण्डेय डिस्टिक लीड जीत-2.0 अपनी टीम के साथ, यूपीएनपी प्लस के सदस्य, संतोष सक्सेना रीड्स, आईसीटीसी/पीपीटीसी/एसटीडी/पीपीटीसीटी काउन्सलर व एलटी, जिला चिकित्सालय/महिला अस्पताल एवं जिला क्षय रोग केन्द्र पर तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close