प्रेमी ने की थी गोंविद की हत्या, बच्चों पर गिरी मंदिर की दीवार

प्रेमी ने की थी गोंविद की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतापुर। कमलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीते 24 घंटे पहले युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में घटना का पर्दाफाश कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में शामिल मृतक की पत्नी के आशिक को ही इस वारदात का पुलिस ने आरोपी बनाया है।
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की, तो जानकारी हुई कि गांव के ही गोविंद के एक मित्र अमित से उसकी काफी कहासुनी घर के भीतर ही हुई थी। पुलिस का कहना है कि तकरीब दो सप्ताह पूर्व गोविंद के घर से जाने के बाद अमित उसके घर पहुंचा और उसकी पत्नी से बातचीत कर रहा था कि तभी गोविंद वापस आ गया और दोनों के बीच इसी को लेकर विवाद हो गया। बाद में पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन आरोपी गोविंद ने इस हत्याकांड की स्टोरी उसी दिन से लिखना शुरू कर दिया था। घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार की शाम अमित ने गोविंद को भागवत कथा सुनने के लिए बुलाया।
जंगल में ले जाकर असलहा दिखाया और वहीं पर उसे गोली मार दी। पत्नी के प्रेमी ने ही पत्नी के सुहाग को उजाड़ दिया था। बड़ी आसानी से घटना को उलझा दिया। पुलिस ने जब आरोपी गोविंद को शक पर उठाकर पूछताछ की तो उसने घटना का इकबालिया जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस के पहरे के बीच परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।
बच्चों पर गिरी मंदिर की दीवार व गेट, एक की मौत दो घायल
गोंदलामऊ/सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र में बीती देर रात मासूम बच्चों के खेलने के दौरान मंदिर परिसर की दीवार और गेट बच्चों पर अचानक गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चे मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने मलबे को हटाकर बच्चों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने एक मासूम को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती के अंदर बने प्राचीन मां संदान देवी मंदिर परिसर में बीती देर रात कॉलोनी के बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक मंदिर की दीवार और उसमें लगा गेट भरभरा कर गिर गया। इस मलबे में कॉलोनी निवासी हर्षित, आयुष और मुस्कान मलबे में दब गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
मलबे को हटाकर बच्चों को सीएससी में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने सात वर्षीय मासूम हर्षित को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल आयुष का हाथ टूट गया। वहीं मासूम बच्ची मुस्कान गंभीर रूप से घायल है। दोनों का इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि दीवाल और गेट अचानक से गिर गया। इसमें किसी प्रकार की टक्कर नहीं लगी थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों घायलों का उपचार चल रहा है।