सरोजनी नगर ब्लॉक के सरकारी बीज भंडार पर दलहन के बीज ना होने से किसान परेशान

निजी स्टोरों पर ज्यादा दामों पर बीज खरीदने को विवश हैं किसान
समग्र चेतना/ अक्षत सिंह चौहान
लखनऊ। बारिश की शुरुआत लगभग हो गई है पर किसानों को सरकारी भंडार में दलहन के बीज नही उपलब्ध कराए जा रहे जिससे किसानों को निजी स्टोरों से ज्यादा कीमतों में बीज खरीदने को विवश होना पड़ रहा है। ये हाल किसी जिले का नही बल्कि राजधानी के सरोजनी नगर ब्लॉक है।
बरसात के मौसम में अमूमन किसान उड़द, मक्का, तिल्ली की खेती करते हैं और जिसका बीज सरकार के द्वारा किसानों को ब्लॉक स्तर पर बने कृषि बीज भंडार पर सब्सिडी देकर कम दामों में बीज उपलब्ध कराया जाता है वही कृषि बीज भंडार सरोजनी नगर लखनऊ मे अभी तक उड़द, मक्का, तिल्ली का बीज आया तक नहीं जिससे किसान वहां से बीज लाकर खेतों में दलहन आदि की खेती कर सकें। वही मौसम विभाग ने बरसात भी 22 तारीख से शुरू होने का अनुमान लगाया है।
मंगलवार को भी सरोजनी नगर क्षेत्र में छिटपुट बरसात भी हुई जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी कि अब वह खेतों को जुतवा कर दलहन आदि की बुवाई कर सकेंगे लेकिन अफसोस सरोजनीनगर ब्लॉक के कृषि बीज भंडार पर अफसर अभी तक दलहन आदि का बीज उपलब्ध ही नहीं करा पाए सरोजनी नगर ब्लॉक के कृषि बीज भंडार पर अफसर अभी तक दलहन के बीज उपलब्ध ना करा सके हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरौनी व पेशे से किसान अतुल सिंह माखन ने बताया कि किसानों को अगर समय पर बीज नही मिल पाया तो उनका नुकसान होगा और समय पर फसल भी नहीं तैयार होगी।
*क्या कहते हैं अधिकारी*
इस संबंध में जब जिला कृषि अधिकारी लखनऊ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल दलहन के बीज नही उपलब्ध हैं प्रयास किया जा रहा है कि ये बीज जल्द उपलब्ध हो जाएं ताकि किसानों को कोई असुविधा ना हो।




