उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

एसडीओ बोले मैं सरकार के हिसाब से नही अपने हिसाब से काम करता हूं

खुरुमपुर पावर हाउस की अघोषित विधुत कटौती से ग्रामीण परेशान, बेअन्दाज हुए बिजली अधिकारी

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के खुरुमपुर पावर हाउस से पोषित नारायणपुर फिडर की लगातार एक सप्ताह से चल रही अघोषित विधुत कटौती से उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि भीषण उमस भरी गर्मी में बिजली विभाग भी लाइट कटौती काफी ज्यादा कर रहा है। बीते बुधवार की देर रात बंद हुई विधुत सप्लाई लगभग दो घंटे बाद चालू हो सकी जिससे रामदासपुर, सहिजनपुर, सादुल्लानगर, तेरवा, बरकोता, सैदपुर पुरही नारायणपुर, गुंदौली सहित दर्जनों गांवों के उपभोक्ता परेशान रहे।

वहीं गुरूवार को भी बिजली की आववजाही बदस्तूर जारी रही। इतना ही नहीं विधुत सप्लाई बंद होने के बाद न तो पावर हाउस का ही फोन उठता है और न ही अवर अभियंता और ना ही उपखंड अधिकारी का। उपखंड अधिकारी सरोसा भरोसा एम. मुर्तजा जब पूछा गया कि आप सीयूजी नम्बर क्यों नहीं उठाते हैं तो उनका स्पष्ट शब्दों में कहना था कि मैं 24 घंटे फोन नहीं उठा पाऊंगा। जब मैंने कहा कि सरकार ने सीयूजी नम्बर तो जनता की सुविधा के लिए 24 घंटे सेवा के लिए दिया है और आदेश भी है तो उन्होंने कहा कि मैं किसी के आदेश के अनुसार काम नहीं करता अपने हिसाब से काम करता हूँ। जब इस तरह के अधिकारी विभागों में बैठे होगें तो जनता को परेशान होना तो लाज़मी है।

Related Articles

Back to top button
Close