उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

हाई लॉस फीडरो पर SDO ने चलाया अभियान, ट्रैक्टर का टायर फटने से चालक घायल

सात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

राहुल तिवारी

लखनऊ! हाई लॉस फीडरों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाया अभियान में सात उपभोक्ताओं के यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई। उपभोक्ता विद्युत सप्लाई मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी कर रहे थे। अभियान के दौरान लगभग बाइस किलो वाट की विद्युत चोरी को पकड़ा गया। विद्युत चोरी कर रहे सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई की गई है।

वही इस संबंध में नूरबाडी उपखंड अधिकारी राहुल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन विजिलेंस टीम के साथ हाई लॉस फीडरो पर एकाएक छापामारी की गई। जहां सलमान पुत्र आलमदार, जमिन पुत्र स्व० समिन अली, फहीम हसन पुत्र स्व० शहबान अली, मो० फुरकान पुत्र स्व० शहबान अली समेत अन्य उपभोक्ता विद्युत चोरी करते पाए गए है। उपभोक्ता लगभग 22 किलो वाट से अधिक की विद्युत चोरी कर रहे थे। जिसकी वीडियोग्राफी कराते हुए विधिक कार्यवाही की गई है।

ट्रैक्टर का टायर फटने से चालक घायल
बिसवां/सीतापुर। ट्रैक्टर-ट्राली पर सीमेंट की बोरियां लादकर बिसवां से रेउसा की ओर जा रहे ट्रैक्टर की दाहिनी बड़ी पहिया का ट्यूब अचानक फट जाने से ट्रैक्टर सीमेंट भरी ट्राली सहित सड़क की दाहिनी ओर मिट्टी में धंसकर रुक गया। इस हादसे में चालक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए बिसवां सीएचसी भेजा गया है। शुक्रवार सुबह लगभग 8.30 बजे ट्राली पर सीमेंट की बोरियां लादकर ट्रैक्टर चालक मोहम्मद नसीम(25 वर्ष) निवासी सरैंय्या माफी थाना कोतवाली बिसवां जो बिसवां से रेउसा की ओर जा रहा था जब वह जहांगीराबाद-रेउसा के बीच रेउसा थाना अन्तर्गत ककरहिया नदी के पुल पर पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर का टायर दग गया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली सहित सड़क के दाहिनी ओर जाकर मिट्टी में धंस गई, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बच गया। किन्तु चालक का पैर घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने एम्बुलेंस के माध्यम से बिसवां सीएचसी भेजवाया जहां उसका इलाज चल रहा ळें

Related Articles

Back to top button
Close