उत्तर प्रदेशलखनऊ

उपजिलाधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम बेंती की गौशाला में गायों की छांव के लिए किया टीन शेड का उद्घाटन

लखनऊ!सरोजनी नगर तहसील के ग्राम सभा बेती में एसडीएम ने टीन शेड का किया उद्घाटन। बेती की ग्राम सभा मे बनी गौआश्रय केंद्र जिसमें लगभग तीन सौ तीन जानवर हैं। तपती धूप से जानवरों को बचाने के लिए छांव का बंदोबस्त सरोजनी नगर उप जिलाधिकारी आनंद सिंह ने ग्रामसभा बेती की गौशाला में करवाया है। .

बताया जाता है बेती गांव को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोद ले रखा है। बेती गांव में छाव के लिए छाए जा रहे टीन शेड की लागत लगभग दो लाख 88 हजार रुपए आई है। जिसका वहन ओमेक्स कंपनी के द्वारा किया गया है। आनंद सिंह ने बताया कि इस टीन शेड का खर्च दो लाख 88 हजार है। जिसका वहन कंपनी ने किया है।

टीन शेड की छांव से जानवरों का काफी बचाव हो सकेगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय लेखपाल व क्षेत्रीय सचिव प्रकाश चंद्र भी उपस्थित रहे। सरोजिनी नगर उप जिलाधिकारी आनंद सिंह ने गौशाला में तैनात कर्मचारियों को सुव्यवस्थित ढंग से पशुओ को चारा के साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी ठीक-ठाक रखने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close