सावन के पहले दिन शिवालायों में उमडी भक्तों की भीड़

- चित्र परिचय-मंदिर मे पूजन-अर्चन करते भक्त
सीतापुर। कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद आज शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। सावन माह के पहले दिन भारी संख्या में जनपद के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। सावन माह को लेकर जनपद के श्यामनाथ बाबा मंदिर, ताड़क नाथ मंदिर, पुलिस लाइन स्थित जंगली नाथ बाबा, बिसवां स्थित पत्थर शिवाला, नैमिष स्थित देवदेवेश्वर, रूद्रा महादेव, रामेश्वरम महादेव मंदिर, भूतनाथ आदि मंदिरों में भक्तों द्वारा दर्शन कर दूध, जल, बेलपत्र चढ़ा कर उनका पूजन-अर्चन किया व मनोकामनाएं मांगी।
इस अवसर पर शिवालयों में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। शहर के श्यामनाथ मंदिर, गौशाला मंदिर, जंगलीनाथ मंदिर, सहित रामकोट के सिद्धनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटना शुरु हो गई थी। लंबी लंबी लाइनों में लगकर भक्तो ने बम बम भोले बोलते हुए शिव भगवान पर बेलपत्र, धतूरा, फूल चढ़ाकर अपनी मनोकामना मांगी। इसी तरह महमूदाबाद, मिश्रिख, बिसवां सहित अन्य इलाकों के शिवालयों में भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन कर अपने आर्शीवाद मांगा।




