उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊसमग्र समाचार

सरोजनीनगर विधानसभा: पति पत्नी की आपसी लड़ाई में राजेश सिंह की दावेदारी तेज

लखनऊ। (समग्र चेतना न्यूज एजेंसी) सरोजनीनगर विधानसभा में बीजेपी के अंदर उपजी लड़ाई बेहद दिलचस्प होती जा रही है। पति पत्नी के आमने सामने आने के बाद मामला यूपी से निकलकर दिल्ली पहुंच गया है। एक तरफ सरोजनीनगर से विधायक और योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वाति सिंह दोबारा टिकट की मांग कर रही हैं। वहीं उनके पति दयाशंकर ने भी सरोजनीनगर से ताल ठोकने की जिद ठान ली है।

राजेश सिंह पर बीजेपी लगा सकती है दांव
हाल ही में दयाशंकर की होल्डिंग्स से पूरा सरोजनीनगर पट गया था। बहरहाल पति पत्नी की लड़ाई के बीच सरोजनी​नगर में राजेश सिंह चौहान का नाम तेजी से सामने आ रहा है। कहने को तो इस क्षेत्र में नेताओं की कमी नहीं है। एक से बढ़कर एक नेता ताल ठोक रहे हैं, लेकिन पति पत्नी की लड़ाई में राजेश सिंह का पलड़ा भारी होता जा रहा है। बहरहाल बीजेपी ने हालही में तीसरी लिस्ट जारी की है लेकिन लखनऊ की किसी भी विधानसभा से प्रत्याशियों का खुलासा नहीं किया है। शायद वजह यही है। शीर्ष नेतृत्व पति पत्नी की लड़ाई में क्षेत्र से किसी अन्य जमीनी उम्मीदवार को तलाश रहा है। ऐसे में राजेश सिंह पहली पसंद हो सकते हैं।

कौन हैं राजेश सिंह
भारतीय जनता पार्टी में सरोजनीनगर क्षेत्र में शायद ही कोई बचा हो जो इस नाम से वाकिफ न हो। राजेश सिंह लगातार क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहे हैं। 90 के दशक में वह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। इसके बाद से वह लगातार बीजेपी में कार्य कर रहे हैं। राजेश सिंह सरोजनीनगर से बीजेपी के सबसे कद्दावर नेताओं में से हैं। क्षेत्र में उनकी सक्रियता किसी से छिपी नहीं है।

राजनाथ सिंह ने भी की थी तारीफ
पिछले साल सरोजनीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से राजेश सिंह चौहान की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि राजेश सिंह लगातार क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते रहते हैं।​पार्टी में बिना किसी बड़े पद के एक छोटे कार्यकर्ता होने के बाद भी पार्टी के लिए इतना समर्पण बहुत कम लोगों में देखने को मिलता हैं।

सरोजनीनगर में बीजेपी के हर कार्यक्रम में सक्रिय
विधानसभा सरोजनी​नगर ही नहीं आस पास की किसी भी विधानसभा में अगर बीजेपी की जनसभा रैली हुई है तो वहां राजेश सिंह ने समर्थकों का ही सबसे ज्यादा जमावड़ा रहा है। इसरो यूनिट के स्थापना दिवस का कार्यक्रम हो या फिर हालही में आईआईएम पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम। राजेश सिंह के समर्थकों की भीड़ ने सभी को चौका दिया था। खासकर ​सरोजनीनगर में राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी के कार्यक्रम में श्री चौहान के साथ उमड़ी भीड़ ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया था।

स्वाति से जनता की नाराजगी छिपी नहीं!
सरोजनीनगर से वर्तमान बीजेपी विधायक से क्षेत्रीय लोगों की नाराजगी किसी से छिपी नही है, लोगों की मांग है कि बीजेपी को अगर सरोजनीनगर की सीट चहिये तो उसे इस बार क्षेत्रीय और जमीन से जुड़े नेता पर ही दांव लगाना होगा। अगर बात क्षेत्रीय और जमीन से जुड़े नेताओ की बात की जाए तो उसमें राजेन्द्र सिंह राजू, राजकुमार सिंह चौहान और राजेश सिंह चौहान के नाम प्रमुख हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button
Close