उत्तर प्रदेशलखनऊ

क्षेत्र पंचायत से लेकर मंत्री तक बीजेपी के फिर भी विकास से कोसों दूर क्यों है सरोजनीनगर

  • सड़क, पानी स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की ही हो रही है अनदेखी

राहुल तिवारी

लखनऊ। केंद्र व राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार और विधायक भी बीजेपी के यही नही यहां की विधायिका योगी सरकार में राज्य मंत्री इसके बाद भी विकास में सरोजनीनगर कोसों पीछे है इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर सड़क, पानी स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की ही अनदेखी हो रही है तो अन्य की क्या बात की जाए।

सरोजनीनगर विधानसभा से 2017 में भारतीय जनता पार्टी से विधायक स्वाति सिंह जो सरकार में मंत्री भी है लेकिन शायद सरोजनीनगर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र का यह दुर्भाग्य रहा कि यहाँ तो न सड़के दुरूस्त हैं और न नालिया। इतना ही नहीं सरोजनीनगर के ग्रामीण क्षेत्र में न तो कोई सरकारी डिग्री कॉलेज न ही ग्रामीणों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था।

सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। चाहे वह बनी-मोहान मार्ग हो या नारायणपुर फतेगंज मार्ग। सरोजनीनगर के ग्राम सभा खुरूमपुर से पिपरसंड मार्ग जाने वाली लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क भी खस्ता हाल है जिससे लोगों को चलना तक मुश्किल है। लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। लेकिन क्षेत्रीय विधायक व सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का ध्यान शायद इस ओर कभी नहीं गया जिसके कारण यह रोड आज भी जर्जर दशा में पड़ी हुई है और नहीं बन पाई है।

खुरूमपुर गाँव निवासी सौरभ सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने इस सड़क को बनवाने के लिए कई बार मंत्री से भी कहा लेकिन किसी ने नहीं सुना जिसके कारण यह रोड जस की तस आज भी पड़ी हुई है। वहीं बता दे तीन दिन पूर्व केन्द्रीय सड़क भूतल मंत्री नितिन गडकरी ने तमाम रोडो का शिलान्यास किया लेकिन शायद लखनऊ कानपुर राजमार्ग से सटी बनी मोहान मार्ग जिसको मौत की रोड कहा जाता है शायद इस रोड पर एक दो नही बल्कि साल में दर्जनों मौत दुर्घटना में होती है लेकिन शायद किसी भी मंत्री ने इस रोड के बारे में नहीं सोचा न तो रोड का चौड़ीकरण ही है और न तो रोड किनारे पटरी जिसके कारण आम आदमी की अक्सर भारी वाहन के ओवर टेक में दुर्घटना में मौत हो जाती है। कहावत ठीक है कि विकास के दावे तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर ही सीमित है।

Related Articles

Back to top button
Close