उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सरोजनीनगर में भी डेंगू की दस्तक

सरोजनीनगर में भी डेंगू की दस्त

स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों पर पानी फेर रहे हैं अधिकारी व कर्मचारी

डेंगू व वायरल बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद भी सरोजनी नगर विकास खंड के गांवों में नही हो रहा है दावा का छिड़काव व फागिंग का कार्य

कई मरीज निजी अस्पतालों में हैं भर्ती

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड के गांवों में भी अब डेंगू का डंक कहर ढाह रहा है उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व ब्लॉक के अधिकारी सचिव व ग्राम प्रधान इसको लेकर गंभीर नहीं हैं।
सरोजनीनगर के हरौनी गाँव निवासी आशीष सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष, रामदासपुर गाँव निवासी रागिनी रावत जो डेंगू की चपेट में आने से एक निजी अस्पताल में भर्ती है।

वहीं नगर पंचायत बन्थरा के अम्बरपुर गाँव में राजकुमार पाल के घर में पत्नी व बच्चा, अजय तिवारी, शिव केश शर्मा के घर में दो भाई तीन बहुएं, पुतान यादव की पत्नी भी निजी अस्पताल में भर्ती है। जिनका इलाज चल रहा है यह जानकारी व्यपार मंडल बन्थरा के महामंत्री पिन्टू तिवारी ने दी| लेकिन सरोजनीनगर ब्लॉक के गांवो में आज तक एन्टीलार्वा दवा का छिड़काव व फागिंग कार्य नही कराया गया है।

सरोजनीनगर ब्लॉक के अधिकांश गांवो में लोग बुखार से पीड़ित है जिसमें हरौनी, रामदासपुर, सहिजनपुर, भौकापुर, बेंती, लतीफ नगर, तेरवा, सादुल्लानगर, मवई पड़ियाना सहित दर्जनों गांव ऐसे है जहाँ आज अब तक न तो दवा का छिड़काव किया गया और न ही फागिंग कार्य किया गया है जिसके कारण लगातार लोग बुखार व संक्रामक रोगों की चपेट में है। वहीं गांवो में गंदगी का अम्बार है, सफाई कर्मचारी भी गांवो से नदारद दिख रहे हैं इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी सरोजनीनगर को भी दी जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

वहीं हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भी गन्दगी का अम्बार लगा है जहाँ साफ सफाई तक नही करवाई जा रही है जहाँ मरीज तक भर्ती होते हैं। जबकि हरौनी स्वास्थ्य केन्द्र मे स्वयं अधिक्षक सरोजनीनगर ने आकर साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए थे वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार यह दावे कर रहे हैं कि डेंगू की रोकथाम के लिए उनकी टीम काम कर रही है लेकिन सरोजनीनगर में स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों पर अधिकारी व कर्मचारी लगातार पानी फेर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close