सरोजनीनगर में चर्चा का विषय बना दलित बेटी के साथ अपहरण कर दुष्कर्म का मामला

सरोजनीनगर में चर्चा का विषय बना दलित बेटी के साथ अपहरण कर दुष्कर्म का मामला
दलित परिवार से मिलने घर पहुंचा क्षेत्रीय विधायक का प्रतिनिधि मंडल
पुलिस पर तहरीर बदलने का लगा आरोप
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनी नगर में एक और दलित नाबालिग बेटी के साथ हुए अपहरण और दुष्कर्म का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़िता अपनी माँ चम्पा रावत पत्नी श्री संतोष रावत निवासी शान्तीनगर निकट एयरपोर्ट बाऊँड्री रहीमाबाद मार्ग, सरोजनीनगर लखनऊ ने ए.सी.पी. कृष्णा नगर को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग करते हुए पीड़ित नाबालिग बेटी का अपहरण करके किये गये बलात्कार व शारीरिक प्रताड़ना का शिकार बनाया गया ।
दरिन्दों ने जब दूसरे दिन उसे शान्तीनगर में छोड़ा तो पीड़िता लड़खड़ाते हुए जब पुलिस चौकी शान्तीनगर पहुंची तो वहाँ पुलिस ने पूछताँछ करने के बाद अपने मनगढन्त मनमाकिफ तहरीर लिखवाकर,अपराध का कृत्य ही बदलवा दिया। जिससे दलित पीड़िता को न्याय मिलने की आशा ही छीन लिया, जिससे पीड़िता न्याय के लिए दरदर भटकने को मजबूर हो गयी ।
क्षेत्रीय भाजपा प्रतिनिधि मंडल का एक दल सुभाष रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के नेतृत्व में रज्जन लाल रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बच्चूलाल रावत,हिमाशु रावत, महेन्द्र रावत आशीष रावत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पीडिता के घर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी लेकर न्याय दिलाने का आश्वासन देने के साथ ही क्षेत्रीय विधायक से पीड़िता सहित परिवार से फोन पर बात करायी। सुभापत रावत ने पीड़िता और परिवारीजनों को इंसाफ और न्याय मिलने तक संघर्ष का वादा किया, इसके लिए चाहे जो संघर्ष करना पड़े । चौकी इंचार्ज द्वारा एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर गैंगरेप करने वाले रैकेट में शामिल महिला को बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है ।
सरोजनी नगर पुलिस प्रथम दृष्टया पीड़िता के साथ गैंग रेप मानने को तैयार नहीं है जबकि पीड़िता ने पुलिस को पेट नाभि के नीचे हिस्से में काफी दर्द होने के बारे में बताये जाने के बाद भी मेडिकल नहीं कराया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि सीसी कैमरों की मदद से नयी टहरीर के अनुसार जाँच आरम्भ कर दी गयी है ।




