सरकारी योजना के लाभ से छूटने ना पाएं लाभार्थी ये जिम्मेदारी प्रधानों की:ओमप्रकाश शुक्ला ” विन्धेश्वरी

सरकारी योजना के लाभ से छूटने ना पाएं लाभार्थी ये जिम्मेदारी प्रधानों की:ओमप्रकाश शुक्ला ” विन्धेश्वरी
मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ने किया दिव्यांगता एवं पुनर्वास प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारभ
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। मोहनलालगंज के ब्लाक प्रमुखओम प्रकाश शुक्ला बिंदेश्वरी द्वारा सोमवार को सांकेतिक क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र(सीआरसी) एवं लखनऊ कॉलेज ऑफ रिहैबिलिटेशन स्टडीज सरस्वती के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक मोहनलालगंज के सभागार में ग्राम प्रधानों हेतु दिव्यांगता एवं पुनर्वास प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला बिंदेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उनके साथ में एडीओ पंचायत अशोक यादव प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर गिरीश गुप्ता, मुकलेश पुनर्वास अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि दिव्यांगजनो को कौन-कौन से लाभ सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं वह उनको कैसे प्राप्त किया जा सकते हैं।
इसके बारे में उन्होंने प्रधानों कि गांव में कोई भी दिव्यांग किसी भी योजना से छूटना नहीं चाहिए यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आए हैं तो वह लोग मुझसे या डॉ गिरीश गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं। उसके बाद पुनर्वास अधिकारी मुकेश (सीआरसी) ने दिव्यांगता के कारण और रोकथाम के बारे में बताया उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा बचपन से चल नहीं पता सुन नहीं पता या किसी प्रकार की कोई समस्या है उसके बारे में आप प्रधानों को बता सकते हैं। उन्होंने दिव्यांग जनों के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया उसके बाद सभी प्रधानों ने एक मुद्दा उठाया जिसे प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा जिलाधिकारी लखनऊ को मैंने सूचित किया था कि यदि कोई दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनाना है तो उसको लखनऊ जाना पड़ता है उसकी व्यवस्था क्यों न ब्लॉक मोहनलालगंज में की जाए ताकि दिव्यांगजनों को ज्यादा दौड़ भाग न करना पड़े।
डॉक्टर गिरीश चंद ने आश्वासन दिया कि मैं जल्द ही अपने उच्च अधिकारियों से बात कर इस समस्या का हाल करूंगा कार्यक्रम में उपस्थित मस्तीपुर प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी छतौनी प्रधान दिलीप कुमार रावत कनेरी प्रधान बृजेश वर्मा सलेमपुर अचाका प्रधान विकास पटेल हुलास खेड़ा प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक दिक्षित दहियर प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद साहू मौजूद रहे।




