उत्तर प्रदेशलखनऊ

शार्ट सर्किट से साड़ी की दुकान में लगी आग, वृद्ध महिला की जलकर मौत

नगदी समेत करोड़ो की साडियां स्वाहा

सिधौली/सीतापुर। थाना क्षेत्र में तहसील रोड की शोभना साड़ी सेंटर दुकान में आग लगने से 94 वर्षीय महिला की जलकर मौत हो गई। वृद्धा, दुकान में ही सोई हुई थी। परिवार के अन्य सदस्य दुकान के ऊपर बने कमरों में सो रहे थे। दुकान में आग लगने से सामान सहित लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला गोविंदनगर के रोमी सिंह पुत्र कुलवंत सिंह की तहसील रोड पर शोभना साड़ी सेंटर नाम से दुकान है।

दुकान के ऊपर बने कमरों में वह परिवार सहित रहते हैं। सोमवार की मध्य रात्रि साड़ी की इस दुकान में आग लग गई। आग की वजह शार्ट-सर्किट बताया जा रही है। देखते ही देखते आग, बढ़कर नीचे के तल पर ही दुकान के बगल में बने कमरे तक पहुंच गई। इस कमरे में रोमी की 94 वर्षीय दादी अमृत कौर सोई थी। जब तक आग पर काबू पाया जाता, उनकी जलकर मौत हो गई। आग पर काबू पाने के बाद वृद्धा का जला हुआ शव बाहर निकाला गया। कोतवाली प्रभारी ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि आग में जलकर बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।

दुकान में आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची सामान जलकर राख हो गया। पुलिस और पड़ोसी दुकानदारों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सिधौली सहित कई अन्य फायर स्टेशनों की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। उधर, आग से जलकर वृद्धा की मौत की खबर पाकर पास-पड़ोसियों की भीड़ रोमी के घर पर जुटी। सगे सम्बंधी भी पहुंचे है। रोते-बिलखते परिवारजन को ढांढस बंधाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close