सपा के घोषणा पत्र के वादों को जन जन तक पहुंचाएं सभी पदाधिकारी

सपा के जिला कार्यालय पर हुई वर्चुअल बैठक
राहुल तिवारी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को जिले के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों को 5-5 का ग्रुप बनाकर कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए सपा के घोषणा पत्र के वादों को जन जन पहुंचाने के निर्देश दिए गये।
सपा जिला कार्यालय, 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान द्वारा वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पार्टी के सभी विधानसभा अध्यक्षों, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों एवं बूथ अध्यक्षों से सम्पर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी सरकार बनाने हेतु कोरोना प्रोटोकाल के तहत सभी को 5-5 लोगों का ग्रुप बनाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संकल्प-300 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को सिंचाई फ्री, अगले 5 सालों तक फ्री राषन, इण्टर पास छात्र-छात्राओं को लैपटाप एवं महिलाओं को 1500/-रू0 समाजवादी पेंषन दिये जाने का गांव-गांव एवं घर-घर प्रचार करने के लिए सभी को निर्देष दिये।




