उत्तर प्रदेशलखनऊ

रविवार को सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ त्रिदिवसीय सनातन यात्रा का शुभारंभ

लखनऊ, 12 अक्टूबर। सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ त्रिदिवसीय सनातन यात्रा का शुभारंभ रविवार को महंत दिव्या गिरि जी के कर कमलों द्वारा मनकामेश्वर मंदिर से होगा। इस आध्यात्मिक यात्रा में 151 श्रद्धालु 2 बसों से वृन्दावन, बरसाना, और गोकुल धाम जैसे पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे। यात्रा रात्रि 8 बजे मनकामेश्वर मंदिर डालीगंज से शुरू होगी। इसमें श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के धामों में जाकर धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभवों का लाभ उठाएंगे।

यात्रा के संरक्षक बाबा अशोक दास, महंत शरणदास मंदिर, के निर्देशन में यह यात्रा संपन्न होगी। इस अवसर पर महंत दिव्या गिरि जी भी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगी। यात्रा के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा वहीं अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार विजयकांत मिश्रा, अनुपम त्रिपाठी, दुर्गेश दीक्षित, धर्मेंद्र दीक्षित और रंजन महेश्वरी भी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं कार्यक्रम में पं लक्ष्मी प्रकाश दीक्षित (दीपू भैया) संस्थापक /अध्यक्ष, बब्बू पांडे कोषाध्यक्ष, सरला मिश्रा प्रबंधक, वहीं सदस्य के रूप में संध्या दिक्षित, निशित मिश्रा, टीडी पांडे,  तान्या कश्यप, अजय दीक्षित, रामाकांत, राममिलन सिंह मौजूद रहेंगे।

 

 

यह यात्रा धर्म और समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट के इस आयोजन का उद्देश्य धार्मिक जागरूकता को बढ़ावा देना और सनातन धर्म के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करना है।

Related Articles

Back to top button
Close